मैंने पहले ही कहा था छापा पड़ेगा, अभी तो ED भी आएगी- छत्तीसगढ़ में IT की रेड पर बोले भूपेश बघेल: देश के कई राज्यों में आयकर विभाग की छापेमारी के कारण सियासी गहमागहमी हुई तेज, बुधवार को छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स विभाग ने कई शहरों में की छापेमारी, बड़ी संख्या में आयकर विभाग के अफसर रायपुर और रायगढ़ पहुंच राज्य के स्टील और शराब कारोबारियों के यहां की छापेमारी, आज सुबह से ही आईटी के अफसर खंगाल रहे है दस्तावेज, आयकर विभाग की इस कार्रवाई को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- ‘मैंने तो पहले ही बता दिया कि, आईटी के छापे है पड़ने वाले और अभी तो ईडी भी है आने वाली,’ मिली जानकारी के मुताबिक लोहा कारोबारी, रियल इस्टेट कारोबारी, ट्रांसपोर्ट व्यवसायी और शराब कारोबारी समेत कई ठेकेदारों के करीब 10 से अधिक ठिकानों पर आई टी की टीमो ने मारा छापा, रायपुर में लाविस्टा, ऐश्वर्या किंगडम और उरला समेत रायगढ़ के फ्रेंड्स कॉलोनी में आईटी टीमों ने दी दबिश

बघेल का बड़ा बयान
बघेल का बड़ा बयान
Google search engine