देश में जाति और धर्म के नाम पर फैल गई है नफरत, अगर नहीं संभले तो हो सकता है गृहयुद्ध- गहलोत: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज से होगा आगाज, कांग्रेस अपनी इस यात्रा का कन्याकुमारी से करेगी आगाज, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में निकलने वाली भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कन्याकुमारी में पत्रकारों से बात करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साधा निशाना, सीएम गहलोत ने कहा- ‘राहुल गांधी बस यही चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को सद्बुद्धि आए और वे हालात को समझें, पार्टी में सबकी यही भावना है कि राहुल गांधी एक बार फिर से पार्टी की संभालें कमान, राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने से कांग्रेस होगी मजबूत और सब मिलकर करेंगे काम, देश के सामने जो चुनौतियां हैं उनसे निपटने में भी आसानी होगी, आज देश में जाति और धर्म के नाम पर फैल गई है नफरत और इस स्थिति को नहीं संभाला गया तो गृहयुद्ध की तरफ जा सकता है देश,’ इससे पहले तमिलनाडु के कन्याकुमारी पहुंचे राहुल गांधी का सीएम गहलोत ने किया स्वागत