अब कार में पीछे बैठी सवारी ने नहीं लगाई सीट बेल्ट तो देना होगा जुर्माना- नितिन गड़करी ने किया एलान: कार में बैठने वाले सभी लोगों को अब सीट बेल्ट लगाना होगा अनिवार्य, आमतौर पर अभी पीछे की सीट पर बैठने वाले लोग अक्सर सीट बेल्ट नहीं लगाते, लेकिन बढ़ते हादसों को देखते हुए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया एलान, कहा कि कार में सवार सभी लोगों को सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य होगा अब, एक कार्यक्रम के दौरान साइरस मित्री की कार दुर्घटना में हुई मौत का भी जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने किया एलान, गडकरी ने कहा कि कार ड्राइवर के साथ वाली सीट पर बैठने वाले को तो सीट बेल्ट लगाना है ही, इसके साथ ही अब यदि कार में पीछे वाली सीट पर बैठने वाले अगर सीट बेल्ट नही लगाएंगे तो उन्हें भरना होगा जुर्माना, अगले तीन दिनों में केंद्र सरकार के परिवहन मंत्रालय की तरफ से इस सम्बंध में आदेश होंगे जारी, सभी प्रकार की कारों के लिए अनिवार्य रूप से लागू किया जाएगा यह नियम, सभी राज्य सरकारों को अपने राज्य में तुरंत प्रभाव से लागू कराना होगा यह नियम

new picture 8 820x394
new picture 8 820x394
Google search engine