पायलट आवास पर जुटी भीड़ को देख राठौड़ भी हुए खुश- अपने नेता के लिए समर्थकों के दिल में है प्यार: राजस्थान के दिग्गज नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का जन्मदिन कल, लेकिन जन्मदिवस से एक दिन पूर्व समर्थकों द्वारा आयोजित किये गए मिलन समारोह में उमड़ी भीड़ को देख विपक्षी नेता भी हुए पायलट के मुरीद, राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ पायलट आवास पर जुटी भीड़ को देख आए खुश नजर, राठौड़ ने पायलट के आवास पर उमड़ी भीड़ को माना सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ मुखर, वहीं पायलट को नसीहत देते हुए किया बड़ा दावा, राठौड़ ने कहा- ‘समर्थकों के दिलों में अपने नेता के प्रति प्यार है बड़ी बात, सचिन पायलट को जन्मदिन की शुभकामनाएं, गहलोत सरकार का जन्म ही सचिन पायलट के संघर्ष के कारण हुआ लेकिन कांग्रेस में चल रही अपमान की राजनीति के चलते पायलट को पार्टी से कर दिया गया अलग थलग, कांग्रेस ए और बी टीम में हो चुकी है विभक्त’

पायलट के मुरीद हुए राठौड़
पायलट के मुरीद हुए राठौड़
Google search engine