कांग्रेस को 21 से 100 सीटों पर लाने वाले को कब तक बैठाकर रखोगे घर पर? अब टूटेगा सब्र का बांध- इंद्राज: राजस्थान के दिग्गज नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का जन्मदिन कल, जन्मदिवस से एक दिन पायलट समर्थकों ने ऐतिहासिक मिलन समारोह का किया आयोजन, इस दौरान समर्थकों ने की आलाकमान से की पायलट को प्रदेश की कमान सौंपने की मांग, इसी बीच कट्टर पायलट समर्थक एवं विराटनगर विधायक इंद्राज गुर्जर ने पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की मांग को लेकर दिया बड़ा बयान, इंद्राज गुर्जर ने कहा- ‘राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनाने में सचिन पायलट ने कितना बड़ा योगदान दिया ये सबने देखा, उस आदमी को आप ज्यादा दिन तक नहीं कर सकते डिनाई, आखिर कितने दिन तक सब्र करेगा आदमी, जिस व्यक्ति ने पांच साल तक गांव-गांव ढाणी-ढाणी घूमकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने का किया काम, जिसने कांग्रेस जो 21 सीटों पर सिमट गई थी उसे 100 सीटों पर लाने का किया काम, उसे आप कितने दिनों तक घर बैठाकर रखोगे? 2018 में पायलट के नाम पर न जाने कितने लोग जीत गए चुनाव, लेकिन जब जरुरत पड़ी तो भाग गए पीठ दिखाकर’