प्रशांत किशोर की कंपनी I-PAC के ठिकानों पर छापा, नशीले पदार्थ के साथ एक कर्मचारी गिरफ्तार: गोवा की पोरवरिम पुलिस ने शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस के लिए काम कर रहे राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर के संगठन I-PAC के ऑफिस पर मारा छापा, एक किराए पर लिए मकान में रेड मारते हुए चुनावी रणनीति बनाने वाली कंपनी IPAC के एक कर्मचारी को नशीले पदार्थ के साथ किया गिरफ्तार, IPAC चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की है कंपनी, गोवा पुलिस के सूत्रों ने बताया- ‘पोरवरिम पुलिस को एक सूचना मिली कि IPAC के कुछ कर्मचारी स्थानीय इलाके में वोटरों को पैसा देकर खरीदने की कर रहे हैं कोशिश, गोवा में 14 फरवरी को होना है मतदान, पुलिस ने उस सूचना के आधार पर IPAC कर्मचारियों द्वारा किराए पर लिए गए कुछ मकानों में जब खोज की तो वहां पर कुछ नशीले पदार्थ हुए बरामद, किराए के मकान में रह रहे दूसरे IPAC के कर्मचारी ने इस बात की पुष्टि की कि वह नशीला पदार्थ है उनके ही सहयोगी कर्मचारी विकास नागल का, परवरिम पुलिस ने फिलहाल विकास नागल को किया गिरफ्तार

प्रशांत किशोर की कंपनी I-PAC के ठिकानों पर छापा, नशीले पदार्थ के साथ एक कर्मचारी गिरफ्तार
प्रशांत किशोर की कंपनी I-PAC के ठिकानों पर छापा, नशीले पदार्थ के साथ एक कर्मचारी गिरफ्तार
Google search engine