मैं नहीं हूं दलाल- बोलते हुए शिक्षा मंत्री के घर के बाहर स्कूल संघ के अध्यक्ष ने किया आत्मदाह का प्रयास: राजस्थान के शिक्षा विभाग में हर दिन नया विवाद आ रहा सामने, छात्रों के बाद अब निजी स्कूल संचालकों ने भी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, शनिवार को स्कूल शिक्षा परिवार के सदस्यों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर शिक्षामंत्री बीडी कल्ला के घर का किया घेराव, निजी स्कूल संचालक RTE भुगतान समेत अपनी लंबित मांगों को लेकर पहुंचे थे शिक्षा मंत्री से मिलने, शिक्षा मंत्री ने कोरोना प्रोटोकॉल का हवाला देकर बुलाया सिर्फ दो लोगों को मिलने, इससे स्कूल शिक्षा संघ के अध्यक्ष अनिल शर्मा हो गए नाराज, शर्मा ने पेट्रोल डालते हुए आग लगाने की कोशिश की, इससे पहले ही मौके पर मौजूद पुलिस ने शर्मा को पकड़ कर लिया हिरासत में, शर्मा ने कहा- ‘मैं पिछले लंबे वक्त से निजी स्कूलों के लिए कर रहा हूं संघर्ष, लेकिन सरकार मुझे कर रही है इस्तेमाल, मैंने कांग्रेस के लिए चुनाव में घर-घर जाकर मांगे हैं वोट, अब मेरी नहीं हो रही है सुनवाई, ऐसे में अब मुझे लोग कह रहे हैं दलाल, मैं नहीं हूं दलाल, इसलिए आज मैं शिक्षा मंत्री के घर के बाहर ही खुद को आग लगा हूं मर रहा’, पूरी घटना को लेकर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा- ‘निजी स्कूल संचालकों की जो भी हैं जायज मांगे, उन्हें किया जाएगा पूरा, इस तरह से आत्महत्या की कोशिश करना पूरी तरह है गलत, आत्महत्या से किसी भी समस्या का नहीं निकलता है समाधान’
RELATED ARTICLES