किरोड़ी मीणा की शक्ति और पूर्व मंत्री गोलमा देवी समर्थकों सहित पहुंची आमागढ़, शिव मन्दिर में की पूजा अर्चना: सैकड़ों समर्थकों और शिव भक्तों के साथ आज सुबह अंबागढ़ फोर्ट स्थित शिव मंदिर में की पूजा अर्चना, इससे पूर्व गोलमा देवी का गलता गेट चौराहे पर स्थानीय लोगों ने माल्यार्पण कर किया भव्य स्वागत, श्रद्धालु और समर्थक इस दौरान लगाते रहे अंबा माता और भोलेनाथ के जयकारे, इनसे ध्वज पताका विवाद के चलते पुलिस प्रशासन ने लगाई थी यहां आने-जाने पर रोक, राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा की मांग पर पुलिस ने पूजा अर्चना की दी इजाजत, मंदिर खोलने के लिए सांसद डॉ किरोडी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जताया है आभार, कहा- ‘जन भावनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए उनका धन्यवाद,’ राज्यसभा की कार्यवाही से फ्री डॉ किरोड़ी मीणा भी समर्थकों के साथ जाकर शिव मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना

img 20210804 093248
img 20210804 093248
Google search engine