अगर अमित शाह राज्यसभा या लोकसभा में आए तो मैं अपना सिर मुंडवा लूंगा- सांसद डेरेक ओ ब्रायन: तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को दी चुनौती, टीएमसी सांसद ब्रायन ने कहा- ‘अगर गृहमंत्री राज्यसभा या लोकसभा में आ गए तो वो अपना सिर मुंडवा लेंगे,’ डेरेक ओ ब्रायन ने आरोप लगाया- ‘केंद्रीय मंत्री पेगासस के मुद्दे पर भाग रहे हैं और इसीलिए वो विपक्ष के सवालों का जवाब नहीं दे रहे हैं.’ इंडिया टुडे के साक्षात्कार के दौरान डेरेक ओ ब्रायन से यह पूछा गया था सवाल- कि वो संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से क्यों नहीं पूछते हैं सवाल? इसपर जवाब देते हुए बोले डेरेक ओ ब्रायन ने कहा- ‘मैंने कभी गृहमंत्री शाह को नहीं देखा संसद में, मैंने कभी प्रधानमंत्री मोदी को नहीं देखा संसद में, उनके चहेते अफसर को बनाया गया है दिल्ली पुलिस का कमिश्नर, दिल्ली में नौ साल की एक दलित लड़की के साथ हुई गैंगरेप की घटना हुई…तो क्या गृहमंत्री को सामने आकर नहीं देना चाहिए जवाब?’ डेरेक ओ ब्रायन ने कहा- ‘दलित लड़की के साथ दुष्कर्म क्यों हुआ? अगर इस गंभीर मसले पर अमित शाह राज्यसभा या लोकसभा में आकर जवाब दे दें तो मैं आपके शो में मुंडवा लूंगा अपना सिर, मैं अमित शाह को चैलेंज करता हूं क्योंकि वो पेगासस के मुद्दे पर भाग रहे हैं बचकर’

derek o brien
derek o brien
Google search engine