नाबालिग से श्मशान में कथित गैंगरेप मामले में पीड़ित परिवार से मिले राहुल, कहा- जब तक नहीं मिलेगा इंसाफ, नहीं हटूंगा एक इंच पीछे: दिल्ली कैंट इलाके में शमशान में पानी लेने गई नाबालिग के साथ हुआ रेप मानवता हुई शर्मशार, रेप के बाद पीड़िता को उसी श्मशान में लड़की का कर दिया गया जबरन अंतिम संस्कार, इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगो में फैला आक्रोश, वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उस नाबालिग लड़की के परिवार से की मुलाकात, मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा ‘मैंने परिवार से बात की और परिवार मांग रहा है सिर्फ न्याय, परिवार कह रहा है कि उन्हें नहीं मिल रहा है न्याय और उनकी होनी चाहिए पूरी मदद, जब तक उनको नहीं मिलेगा न्याय, तब तक राहुल गांधी खड़ा है उनके साथ और एक इंच नहीं हटेगा पीछे’
RELATED ARTICLES