पांच दिन बाद जयपुर लौटे पायलट से मिलने पहुंचे कई विधायक, लंबे अरसे बाद रमेश मीणा ने भी की मुलाकात: राजस्थान में गहलोत मंत्रिमंडल पुनर्गठन की कवायद के बीच पांच दिन बाद जयपुर लौटे सचिन पायलट, कल शाम पायलट के पहुंचते ही आवास पर जुटने लगी समर्थक कार्यकर्ताओं और विधायकों की भीड़, विधायक रामनिवास गावड़िया, वेद सोलंकी, इंद्रराज गुर्जर व राकेश पारीक ने की पायलट से मुलाकात, तो दीपेंद्र सिंह शेखावत के पुत्र बालेंदू सिंह सहित अन्य नेता भी मिलने पहुंचे सचिन पायलट से, लेकिन सबसे दिलचस्प रही पूर्व मंत्री और विधायक रमेश मीणा की पायलट से मुलाकात, कट्टर पायलट समर्थक माने जाने वाले रमेश मीणा बहुत दिनों बाद पहुंचे थे पायलट निवास, सूत्रों की मानें तो पिछले साल के सियासी संकट के बाद से नहीं हुई रमेश मीणा और पायलट की मुलाकात, वहीं आज भी पायलट समर्थक कार्यकर्ताओं और नेताओं का रहेगा पायलट आवास पर जमावड़ा, इससे पहले बीते दिनों में पायलट ने दिल्ली में कई पार्टी दिग्गजों के मुलाकात, पायलट ने प्रदेश प्रभारी अजय माकन, कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रियंका गांधी सहित कई नेताओं से की मुलाकात
RELATED ARTICLES