कटारिया पर खाचरियावास के बयान पर दिलावर का पलटवार, कहा- ‘खाचरियावास हैं पागलों के सरदार’

गुलाबचंद कटारिया का भावार्थ भगवान राम की मूर्ति और राम मंदिर को लेकर था, ऐसे में यदि भाजपा नहीं होती तो अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनता- मदन दिलावर, प्रताप सिंह खाचरियावास ने कटारिया को बताया था मानसिक रुप से बीमार

खाचरियावास पागलों के सरदार हैं और महापागल हैं- मदन दिलावर
खाचरियावास पागलों के सरदार हैं और महापागल हैं- मदन दिलावर

Politalks.News/Rajasthan. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व रामगंजमंडी विधायक ने भगवान राम और राम मंदिर को लेकर दिए बयान पर बचाव करते हुए गहलोत सरकार में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास पर पलटवार किया है. दिलावर ने कहा कि गुलाबचंद कटारिया ने कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा राम मंदिर बन रहा है. यदि किसी में ताकत हो तो तोड़कर दिखा देना फिर हम उसे बताएंगे. कटारिया के बयान पर प्रताप सिंह खाचरियावास ने टीका टिप्पणी की है जो ठीक नहीं. मदन दिलावर ने खाचरियावास पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा, “खाचरियावास पागलों के सरदार हैं और महापागल हैं.” 

दरअसल, हाल ही में बीजेपी के दिग्गज नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया द्वारा दिए गए बयान कि, ‘यदि भाजपा नहीं होती तो भगवान राम समुंदर में ही होते…’ पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “गुलाबचंद कटारिया का भावार्थ भगवान राम की मूर्ति और राम मंदिर को लेकर था. ऐसे में यदि भाजपा नहीं होती तो अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनता.” दिलावर ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, ‘कांग्रेस ने कहा था कि चाहे कोर्ट कहे या फिर कोई और, राम मंदिर नहीं बनेगा और यदि राम मंदिर बन भी गया तो उसे तोड़ दिया जाएगा.’ आपको बता दें, इसी मामले में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने गुलाबचंद कटारिया को मानसिक रूप से बीमार बताया था.

यह भी पढ़ें: जब गहलोत ही ‘सबकुछ’ हैं और माकन ही ‘दिल्ली’ हैं तो आलाकमान के नाम पर ये सियासी नौटंकी क्यों?

गुलाबचंद कटारिया ने दी सफाई
वहीं इस मामले में बैकफुट पर आए गुलाबचंद कटारिया ने सफाई देते हुए कहा कि, ‘भगवान राम को लेकर मेरे ऊपर आरोप लगाये जा रहे है कि मैंने उनका अपमान किया है. मैं सपने में भी नहीं सोच नहीं सकता. न ही मेरी पार्टी सोच सकती है. राम मर्यादा पुरूषोतम हैं, उनके आदर्शों को मैँने जीवन में उतारा है. आजादी के सतर साल तक मंदिर नहीं बनने से इसकी पीड़ा मुझको है . कटारिया ने कहा कि वीपी सिंह की सरकार को भाजपा ने समर्थन दिया. मगर मंदिर मुद्दे पर हमने उनकी सरकार गिरा दी, इसके बाद देश की सता में आई कांग्रेस ने हमारी चुनी हुई सरकारों को बर्खास्त कर दिया. मगर हम अपने मार्ग से पीछे नहीं हटे,कांग्रेस हमें ताना मारती थी, कहती थी मंदिर वहीं बनायेंगे. पर तारीख नहीं बतायेंगे. आज ये सपना सच हो रहा है.

भाजपा के जयपुर संभाग के प्रभारी मदन दिलावर मंगलवार को दौसा पहुंचे थे. इस दौरान दिलावर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राज्य सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. दिलावर ने राज्य सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने के आरोप लगाए. साथ ही आरपीएससी भ्रष्टाचार मामले में शिक्षा मंत्री पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री इस मामले में ईमानदार हैं तो वे आरपीएससी भ्रष्टाचार मामले की सीबीआई से जांच करवाएं. दिलावर ने कोरोना के समय सरकार पर आपदा में अवसर ढूंढने के आरोप लगाए और मास्क, कंसंट्रेटर र रेमडेसिविर मामले में भ्रष्टाचार के आरोप जड़े.

Leave a Reply