सत्ता आती है और चली जाती है… हमारे धैर्य का अंत मत देखो- ठाकरे ने पत्र लिख उद्धव को दिया अल्टीमेटम: महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा को लेकर शुरू हुई सियासत नहीं ले रही थमने का नाम, मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने एक बार फिर साधा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना, राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिख साधा निशाना, कहा- ‘पिछले एक हफ्ते में, मैंने सोचा है कि कैसे राज्य सरकार महाराष्ट्र के सैनिकों को दबाने के लिए पुलिस बल का कर रही है इस्तेमाल, क्या राज्य सरकार या पुलिस ने कभी मस्जिदों में छिपे हथियार और आतंकियों को खोजने के लिए ऐसा ‘गिरफ्तारी अभियान’ चलाया है? पुलिस हमारे कार्यकर्ताओं की कर रही है तलाश जैसे कि वे हों पाकिस्तान के आतंकवादी या निजाम के हैदराबाद राज्य के ‘रजाकार’, मुझे राज्य सरकार से केवल एक ही बात कहनी है, सत्ता आती है और चली जाती है, हमारे धैर्य का अंत मत देखो, ताकत की तांबे की थाली कोई नहीं लाया… उद्धव ठाकरे आप भी नहीं’