मदेरणा-मलखान के खिलाफ CBI जांच देने वाले गहलोत महेश जोशी के मामले क्यों कर रहे हैं देरी?- बेनीवाल: गहलोत सरकार में मंत्री महेश जोशी के पुत्र पर लगे गंभीर आरोपों को लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान, बेनीवाल ने कहा- राजस्थान सरकार के मंत्री महेश जोशी के पुत्र पर लगे हैं गंभीर आरोप, सीएम को ऐसे मंत्री को तुरंत बर्खास्त करने की है जरूरत, चुंकी अशोक गहलोत सरकार के पूर्व के शासन के समय किसान व दलित वर्ग के संबंध रखने वाले कांग्रेसी नेता व मंत्री रहे महिपाल मदेरणा, मंत्री रहे बाबूलाल नागर व विधायक मलखान सिंह बिश्नोई पर जब इस प्रकार के आरोप लगे तब उनके मामले में तो गहलोत सरकार द्वारा तत्काल जांच दे दी गई थी सीबीआई को, ऐसे में सीएम द्वारा इस मामले में हस्तक्षेप करके मंत्री को अपदस्थ करने में क्यों की जा रही है देरी? आखिर क्या संदेश देना चाहते है मुख्यमंत्री? सीएम को इस मामले में तत्काल एक मुकदमा राजस्थान में भी दर्ज करवाकर जांच देनी चाहिए CBI को, साथ ही पीड़िता को सुरक्षा भी देने की है जरूरत