अगर दम है तो ताजमहल और लाल क़िले को मंदिर बनाकर दिखाएं- महबूबा मुफ्ती का बीजेपी को चैलेंज: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने महंगाई को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर बोला हमला, बड़ा बयान देते हुए कहा- केंद्र की बीजेपी सरकार लोगों को नौकरी देने में रही है नाकाम, महंगाई बढ़ रही है और देश की संपत्ति बेची जा रही है, हमारा देश ग़रीबी के मामले में बांग्लादेश, पाकिस्तान और नेपाल से भी है पीछे, केंद्र सरकार के पास लोगों को देने के लिए नहीं है कुछ,यही कारण है कि ध्यान भटकाने के लिए लोगों को लगाया जा रहा है मुसलमानों के पीछे, मुग़लों के वक़्त जो चीज़ें बनी हुई हैं जैसे, ताजमहल, मस्जिदें, क़िले- ये बिगाड़ना चाहते हैं उन्हें, पड़े हुए हैं उनके पीछे, इससे नहीं होगा कुछ हासिल, देश का पैसा लूटकर विदेश भाग गए लोगों से पैसा वसूलने की बजाए ये लोग मुग़ल काल की इमारतों को चाहते हैं बिगाड़ना, अगर इनमें दम है, तो ताजमहल, लाल क़िले को दिखाएं मंदिर बनाकर, फिर देखते हैं कि कितने लोग इस देश को देखने के लिए आएंगे यहां’

img 20220510 183539
img 20220510 183539
Google search engine