img 20230102 wa0000
img 20230102 wa0000

हरियाणा के जींद जिले की उचाना तहसील कार्यालय, नागरिक अस्पताल, पुराना बस स्टैंड, नए बस स्टैंड सहित उपमंडल कार्यालय के गेट सहित शहर में कई स्थानों पर लगाए गए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और हिसार लोकसभा से भाजपा सांसद बृजेंद्र सिंह के गुमशुदा के पोस्टर, दोनों को ढूंढने वालों को उचित पुरस्कार देने बात भी लिखी है इन पोस्टरों में, उचाना संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा लगाए गए है ये पोस्टर, किसान मोर्चा के नेता आजाद पालवां, सिक्किम सफा खेड़ी ने कहाकि- सर्दी के मौसम में हलके की मांगों को लेकर 20 दिनों से धरना दे रहे हैं लोग, जबकि हलके से विधायक एवं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, हिसार लोकसभा से सांसद बृजेंद्र सिंह नहीं ले रहे हैं कोई सुध, यहां से सांसद, विधायक बनने के लिए वोट लेने के बाद कई महीनों से हलके में नजर भी वो नहीं आ रहे हैं दोनों, ऐसे में संयुक्त किसान मोर्चा उचाना द्वारा उनकी गुमशुदगी के लगाए गए हैं पोस्टर, यही नहीं दोनों को अगर कोई ढूंढ कर लाता है तो उसे उचाना संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा किया जाएगा पुरस्कृत भी, जब अपने हलके के लोगों के बीच ही यहां से वोट लेकर सांसद, विधायक बनने वाले नहीं आते है तो हलके में कैसे होंगे काम, इतना ही नहीं दो जनवरी को यानी आज उपमंडल कार्यालय से जलुसू के रूप में पुलिस थाना पहुंच कर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, हिसार लोकसभा से सांसद बृजेंद्र सिंह की गुमशुदा की रिपोर्ट भी लिखवा कर आएगा उचाना संयुक्त किसान मोर्चा, ताकि कम से कम पुलिस तो दोनाें नेताओं को ढूंढ कर ला दे जिन्होंने हलके के लोगों से वोट लेकर उनके साथ किया है विश्वासघात

Leave a Reply