वर्ष 2022 में हुए सड़क हादसों और नववर्ष के पहले ही दिन हुए सड़क हादसों को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए केंद्र व राज्य सरकार पर उठाए सवाल, यही नहीं सांसद बेनीवाल ने सीकर जिले में भीषण सड़क दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगो के आश्रितों को दस-दस लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से की मांग, वर्ष 2022 में झुंझुनूं जिले के गुढ़ा गोड़जी के निकट हुई सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 11 लोगो की मृत्यु हो जाने की घटना, अगस्त 2022 में पाली के निकट रामदेवरा दर्शन करने जा रहे 7 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, तो वहीं शनिवार देर रात हनुमानगढ़ जिले में पल्लू रावतसर मेघा हाइवे पर हुई सड़क दुर्घटना में पांच लोगो की मृत्यु हो जाने जैसी घटनाओं का जिक्र करते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा की- ऐसे दर्जनों हादसों में उजड़ गए परिवार के परिवार, मगर सरकार केवल मामूली आर्थिक सहायता देकर कर लेती है इतिश्री, लेकिन मृतकों के आश्रितों के भविष्य की चिंता कभी भी नहीं की सरकारों ने, जबकि सड़क की गलत डिजाइन, उचित संकेतको की कमी, खतरनाक मोड़ व खराब परिवहन अनुशासन सड़क हैं हादसों के प्रमुख कारण, और इसके लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, परिवहन विभाग भी है जिम्मेदार, सड़क के उतरदायी विभागों के साथ केंद्र तथा राज्यों को मिलकर बनानी चाहिए योजना और एक्शन प्लान, ताकि कमी आ सके हादसों में