Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़'चिंतन' पर बोले पूनियां- अमृत आएगा BJP के खाते में विष कांग्रेस...

‘चिंतन’ पर बोले पूनियां- अमृत आएगा BJP के खाते में विष कांग्रेस के, कमल का फूल होगा चुनाव में चेहरा: कुंभलगढ़ के भाजपा की चिंतन बैठक संपन्न, राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष ने दिया जीत का मंत्र, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां का बयान- ‘मंथन से निकला अमृत आएगा भाजपा के पाती में और विष कांग्रेस के, 2023 चुनाव में कमल का फूल होगा चुनाव का चेहरा, चुनाव का चेहरा तय करती है पार्लियामंट्री कमेटी’, कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए पूनियां बोले- ‘दो लोगों की पार्टी में होती है अंतर्कलह, कांग्रेस में अंतर्कलह है इसके लिए उन्हें किसी सर्टिफिकेट की जरुरत नहीं, भाजपा चलती है विचारों पर, भाजपा में नहीं है अंतर्कलह’, पूनियां ने चिंतन बैठक को बताया नियमित प्रक्रिया, बोले- ‘संगठन के कामकाज की समीक्षा और आगे की रणनीति पर हुई मंथन’, पूनियां ने कहा- 2023 को ही ध्यान में रखकर नहीं हुई चिंतन बैठक, आगे भी भाजपा लंबे समय तक राजस्थान में कैसे रहे इस पर हुई चर्चा’, कुंभलगढ़ में भाजपा की चिंतन बैठक हो चुकी है संपन्न, सबसे बड़ी बात यह रही कि वसुंधरा राजे की गैरमौजूदगी में पार्टी के कामकाज पर हुआ मंथन

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
मिहिर भोज प्रतिमा अनावरण विवाद! रिहा किए गए कालवी ने की योगी से मुलाकात! राजपूत संगठन थे विरोध में: नोएडा के दादरी में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया अनावरण, मिहिर भोज गुर्जर या राजपूत इसको लेकर हुआ है जोरदार विवाद, करणी सेना का आज प्रस्तावित था कूच, इससे पहले भी करणी सेना का लोकेन्द्र सिंह कालवी सहित अन्य नेताओं को पुलिस ने कर लिया था गिरफ्तार, अनावरण के बाद कालवी को किया गया रिहा, सूत्रों से मिल रही खबर, योगी आदित्यनाथ ने राजपूत संगठन के प्रतिनिधियों ने की मुलाकात, लोकेंद्र सिंह कालवी सहित अन्य नेता रहे मौजूद, सीएम योगी की बात से संतुष्ट बताए जा रहे राजपूत संगठन
Next article
फूड प्रोसेसिंग यूनिट के लिए किसानों को दे रहे 2 करोड़ का अनुदान, लेकिन व्यापारी उठा रहे फायदा- गहलोत: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज डूंगरपुर को दी कृषि महाविद्यालय की सौगात, वर्चुअल समारोह में सीएम गहलोत ने कहा- ‘फूड प्रोसेसिंग पॉलिसी में 2 करोड़ तक के अनुदान का फायदा किसान के बजाय उठा रहे हैं व्यापारी, न तो किसानों को इसके बारे में कोई जानकारी है और न उन्हें मिल रहा है गाइडेंस, इसका फायदा उठा रहे हैं व्यापारी’, गहलोत ने कहा- ‘सरकार ने आगे बढ़कर फूड प्रोसेसिंग का काम लिया है हाथ में, एग्रो प्रोसेसिंग में किसान आएं हैं आगे, सरकार ​एग्रो प्रोसेसिंग एंड एक्सपोर्ट पॉलिसी के तहत 2 करोड़ तक का दे रही है अनुदान, अब तक इस स्कीम के तहत 132 करोड़ का दिया जा चुका है अनुदान, इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए किसानों को आना होगा आगे’, साथ ही सीएम ने फिर दोहराया कि अगले साल से बनेगा अलग कृषि बजट, सीएम गहलोत ने समारोह में जुड़े राज्यपाल कलराज मिश्र की भी तारीफ की
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img