‘चिंतन’ पर बोले पूनियां- अमृत आएगा BJP के खाते में विष कांग्रेस के, कमल का फूल होगा चुनाव में चेहरा: कुंभलगढ़ के भाजपा की चिंतन बैठक संपन्न, राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष ने दिया जीत का मंत्र, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां का बयान- ‘मंथन से निकला अमृत आएगा भाजपा के पाती में और विष कांग्रेस के, 2023 चुनाव में कमल का फूल होगा चुनाव का चेहरा, चुनाव का चेहरा तय करती है पार्लियामंट्री कमेटी’, कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए पूनियां बोले- ‘दो लोगों की पार्टी में होती है अंतर्कलह, कांग्रेस में अंतर्कलह है इसके लिए उन्हें किसी सर्टिफिकेट की जरुरत नहीं, भाजपा चलती है विचारों पर, भाजपा में नहीं है अंतर्कलह’, पूनियां ने चिंतन बैठक को बताया नियमित प्रक्रिया, बोले- ‘संगठन के कामकाज की समीक्षा और आगे की रणनीति पर हुई मंथन’, पूनियां ने कहा- 2023 को ही ध्यान में रखकर नहीं हुई चिंतन बैठक, आगे भी भाजपा लंबे समय तक राजस्थान में कैसे रहे इस पर हुई चर्चा’, कुंभलगढ़ में भाजपा की चिंतन बैठक हो चुकी है संपन्न, सबसे बड़ी बात यह रही कि वसुंधरा राजे की गैरमौजूदगी में पार्टी के कामकाज पर हुआ मंथन
RELATED ARTICLES