फूड प्रोसेसिंग यूनिट के लिए किसानों को दे रहे 2 करोड़ का अनुदान, लेकिन व्यापारी उठा रहे फायदा- गहलोत: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज डूंगरपुर को दी कृषि महाविद्यालय की सौगात, वर्चुअल समारोह में सीएम गहलोत ने कहा- ‘फूड प्रोसेसिंग पॉलिसी में 2 करोड़ तक के अनुदान का फायदा किसान के बजाय उठा रहे हैं व्यापारी, न तो किसानों को इसके बारे में कोई जानकारी है और न उन्हें मिल रहा है गाइडेंस, इसका फायदा उठा रहे हैं व्यापारी’, गहलोत ने कहा- ‘सरकार ने आगे बढ़कर फूड प्रोसेसिंग का काम लिया है हाथ में, एग्रो प्रोसेसिंग में किसान आएं हैं आगे, सरकार ​एग्रो प्रोसेसिंग एंड एक्सपोर्ट पॉलिसी के तहत 2 करोड़ तक का दे रही है अनुदान, अब तक इस स्कीम के तहत 132 करोड़ का दिया जा चुका है अनुदान, इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए किसानों को आना होगा आगे’, साथ ही सीएम ने फिर दोहराया कि अगले साल से बनेगा अलग कृषि बजट, सीएम गहलोत ने समारोह में जुड़े राज्यपाल कलराज मिश्र की भी तारीफ की

व्यापारी उठा रहे फायदा- गहलोत(FILE PHOTO)
व्यापारी उठा रहे फायदा- गहलोत(FILE PHOTO)
Google search engine