मिहिर भोज प्रतिमा अनावरण विवाद! रिहा किए गए कालवी ने की योगी से मुलाकात! राजपूत संगठन थे विरोध में: नोएडा के दादरी में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया अनावरण, मिहिर भोज गुर्जर या राजपूत इसको लेकर हुआ है जोरदार विवाद, करणी सेना का आज प्रस्तावित था कूच, इससे पहले भी करणी सेना का लोकेन्द्र सिंह कालवी सहित अन्य नेताओं को पुलिस ने कर लिया था गिरफ्तार, अनावरण के बाद कालवी को किया गया रिहा, सूत्रों से मिल रही खबर, योगी आदित्यनाथ ने राजपूत संगठन के प्रतिनिधियों ने की मुलाकात, लोकेंद्र सिंह कालवी सहित अन्य नेता रहे मौजूद, सीएम योगी की बात से संतुष्ट बताए जा रहे राजपूत संगठन