पॉलिटॉक्स ब्यूरो. दिल्ली के बीजेपी नेता जय भगवान गोयल की एक किताब पर जमकर सियासत शुरू हो गई है. इधर इस पुस्तक का विमोचन हुआ, उधर इस किताब के पन्नों ने महाराष्ट्र राजनीति में तहलका मचा दिया. इस किताब का नाम है ‘आज के शिवाजी नरेंद्र मोदी‘ जिसमें गोयल ने पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना छत्रपति शिवाजी से की है. अब शिवसेना इस बात से खासी नाराज है. पार्टी नेताओं का कहना है कि इस तरह की किताब से मराठी मानुष का अपमान हुआ है.
वहीं शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने शिवाजी महाराज के वंशज और सतारा सीट से बीजेपी विधायक शिवेंद्र राजे भोसले से बीजेपी छोड़ने को कहा है. वहीं भोसले ने इस किताब को प्रचारित नहीं करने की सलाह दी. उधर, महाविकास अघाड़ी गठबंधन ने इस किताब पर नाराजगी जताते हुए बीजेपी पर शिवाजी महाराज का अपमान करने का आरोप लगाया.
इससे पहले संजय राउत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शिवाजी की तुलना पीएम मोदी से करने को लेकर ऐतराज करते हुए लिखा, ‘इस पुस्तक का विमोचन दिल्ली स्थित बीजेपी कार्यालय में हुआ. इस पुस्तक के लेखक जयभगवान गोयल हैं, ये कौन हैं? यह भगवान गोयल वही शख्स हैं जिन्होंने दिल्ली में महाराष्ट्र सदन में हमला किया था और महाराष्ट्र के शिवाजी महाराज के साथ मराठी लोगों का अपमान किया था. बहुत अच्छा बीजेपी.’
आज के शिवाजी नरेंद्र मोदी..
असे महान पुस्तक लिहून भाजपा कार्यालयात प्रसिद्ध करणारे हे महशय कोण आहेत?हेच ते जयभगवान गोल.यांनी दिल्लीतील महाराष्ट्र सदनावर हल्ला करून शिवरायांचया महाराष्ट्राला व मराठी माणसाला शिव्या घातल्या होत्या. शाब्बास भाजपा!!! pic.twitter.com/LxWySzDX7s— Sanjay Raut (@rautsanjay61) January 12, 2020
राउत ने बीजेपी से इस किताब का समर्थन नहीं करने का ऐलान करने की मांग की.
निदान महाराष्ट्र भाजपाने तरी यावर भुमिका सपष्ट करावी.
छत्रपती शिवाजी महाराज यांची तुलना या विश्वात कुणाशीच होऊ शकत नाही..
एक सुर्य..एक चंद्र आणि एकच शिवाजी महाराज…छत्रपती शिवाजी महाराज… pic.twitter.com/A2bef0eKWs
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) January 12, 2020
वहीं शिवेंद्र राजे भोसले से राउत ने कहा, ‘वो स्पष्ट करें कि उन्हें छत्रपति शिवाजी से पीएम मोदी की तुलना पसंद है?’ जब राउत ने शिवेंद्र राज भोसले से कहा कि उन्हें पार्टी छोड़ देनी चाहिए. इसके जवाब में भोसले ने उन्हें हल्की बयानबाजी से बचने की सलाह दी. साथ ही कहा कि अतिउत्साहित कार्यकर्ताओं पर लगाम कसनी जरूरी है.
वहीं सत्ताधारी शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी तीनों पार्टियों ने ‘आज के शिवाजी नरेंद्र मोदी‘ पुस्तक पर नाराजगी जताते हुए बीजेपी पर शिवाजी का अपमान करने का आरोप लगाया है. इस पुस्तक के लॉन्च होने के बाद तीनों पार्टियों के नेताओं की बयानबाजी के बीच बीजेपी घिरती जा रही है.
उधर, एनसीपी विधायक और महाराष्ट्र के मंत्री जितेंद्र अहवाद (Jitendra Awhad) ने भोसले के संजय राउत पर कहे कथन पर पलटवार करते हुए कहा कि तुलना करना गलत नहीं है. लेकिन आपको पता होना चाहिए कि आप उस लायक हैं या नहीं? पीएम मोदी पर भी यही अवधारणा लागू होती है. उन्हें पता होना चाहिए कि वो किस लायक हैं.
वहीं महाराष्ट्र सरकार में निर्माण कार्य मंत्री अशोक चव्हाण (Ashok Chavan) ने कहा, ‘छत्रपति शिवाजी महाराज का व्यक्तित्व और उनके कार्यों की तुलना नहीं की जा सकती है. कोई कितनी भी कोशिश कर ले, वह छत्रपति शिवाजी महाराज की बराबरी नहीं कर सकते.’
छत्रपती शिवाजी महाराजांचं व्यक्तीमत्व आणि कार्य अतुलनीय आहे.
कोणी कितीही प्रयत्न केला तरी त्याला महाराजांच्या पायाच्या नखाचीही बरोबरी करता येणार नाही. https://t.co/5arrdwAU0N— Ashok Chavan (@AshokChavanINC) January 12, 2020
बता दें, दिल्ली स्थित बीजेपी कार्यालय में रविवार को आयोजित धार्मिक, सांस्कृतिक सम्मलेन के दौरान आज के शिवाजी नरेंद्र मोदी किताब का विमोचन किया गया. इस मौके पर दिल्ली बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी, प्रभारी श्याम जाजू एवं पूर्व सांसद महेश गिरी सहित कई पार्टी नेता मौजूद रहे.