दिल्ली रेप कांड पर सियासत तेज, पात्रा बोले- ‘राहुल गांधी रेप पर कर रहे राजनीति, राजस्थान-पंजाब क्यों नहीं दिखता?’: दिल्ली रेप केस पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा की प्रेसवार्ता, बीजेपी ने राहुल गांधी पर लगाया रेप पर राजनीति करने का आरोप, कहा- बलात्कार मामले में राजस्थान टॉप पर, राजस्थान में रेप में मामलों में 30% बढ़ोतरी, रेप के मामले में राजस्थान सबसे आगे,राजस्थान में महिला अपराधों पर राहुल चुप क्यों, पंजाब में रेप केस में क्यों नहीं बोलते हैं राहुल?, राहुल गांधी या प्रियंका गांधी ने इन लोगों के लिए एक बार भी क्यों नहीं उठाई आवाज, राहुल गांधी पर हमला करते हुए बोले पात्रा- ‘राहुल सुविधा के हिसाब से उठाते हैं मुद्दे, राहुल ने पीड़िता की पहचान की है उजागर, राहुल गांधी भेजा जाना चाहिए नोटिस, राहुल गांधी ने गैर कानूनी काम क्यों किया?, रेप पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए, दलितों पर राजनीति कर रहे हैं राहुल’, दिल्ली रेप कांड को बीजेपी ने बताया है निंदनीय, पीड़ित के परिवार को न्याय दिलाने की कही है बात, पात्रा ने कहा कि- ‘इस मामले में कानून करेगा अपना काम’, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज सुबह 9 साल की मृतक पीड़िता के परिजनों से की थी मुलाकात, जिसकी बलात्कार के बाद हुई है हत्या
RELATED ARTICLES