PM किसान सम्मान निधि का पैसा किसानों तक नहीं पहुंचने पर भड़के राठौड़, बोले- ‘गरीब किसानों का हक मार रही है गहलोत सरकार’: PM किसान सम्मान निधि योजना को लेकर गहलोत सरकार पर गरजे उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, कहा- ‘इस योजना में लाभार्थी किसानों का चयन कर वेरिफाइड डेटा केंद्र सरकार को भेजने तथा पीएम किसान पोर्टल पर ऑनलाइन ब्यौरा देने की जिम्मेदारी होती है राज्य सरकार, केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के प्रति राज्य सरकार का रवैया है गैर जिम्मेदाराना, राजस्थान में विलम्ब से किसान सम्मान निधि योजना को किया गया लागू, 147 करोड़ रुपये की राशि जो केंद्र सरकार ने भेजी थी गरीब किसानों के लिए, इस राशि को अपात्र- इनकम टैक्स देने वाले/सरकारी कर्मचारी/पेंशनभोगी को देना है गलत, राज्य सरकार का किसान विरोधी चेहरा हुआ उजागर, राजेन्द्र राठौड़ ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा-‘केन्द्र सरकार किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सहायता राशि उपलब्ध कराने के लिए है प्रतिबद्ध, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रदेश में सरकारी सिस्टम भगवान भरोसे होने की वजह से लाखों पात्र किसानों को उनके हक से रखा जा रहा है वंचित’

'गरीब किसानों का हक मार रही है गहलोत सरकार'- राठौड़(FILE PHOTO)
'गरीब किसानों का हक मार रही है गहलोत सरकार'- राठौड़(FILE PHOTO)

Leave a Reply