राज्यसभा में हंगामा कर रहे TMC के 6 सांसद दिनभर के लिए सस्पेंड, निलंबन पर उखड़ा विपक्ष: जासूसी कांड को लेकर संसद में विपक्ष का हंगामा, राज्यसभा में हंगामे को लेकर बड़ी कार्रवाई तृणमूल कांग्रेस के 6 सांसद दिन भर के लिए सस्पेंड, निलंबित होने वाले सांसदों पर आरोप है कि वो तख्तियां लेकर पहुंच गए थे सदन के वेल में, सांसद डोला सेन, नदीमुल हक, अबीर रंजन विश्वास, शांता छेत्री, अर्पिता घोष और मौसम नूर को किया गया सस्पेंड, सांसदों के निलंबन पर उखड़ा विपक्ष, राज्यसभा में किया फिर जोरदार हंगामा, हंगामे को लेकर उखड़े सभापति एम वेंकैया नायडू ने 6 सांसदों को पूरे दिन के लिए किया सस्पेंड, सुबह जब सभापति ने किसानों के मुद्दे पर चर्चा के लिए दिए गए नोटिस स्वीकार करने और अन्य नोटिस खारिज किए जाने के बारे में दी थी सूचना, तब तृणमूल कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों के सांसदों ने आसन के सामने आ कर पेगासस जासूसी विवाद पर चर्चा करवाने की करने लगे थे मांग

राज्यसभा में हंगामा कर रहे TMC के 6 सांसद दिनभर के लिए सस्पेंड(FILE PHOTO)
राज्यसभा में हंगामा कर रहे TMC के 6 सांसद दिनभर के लिए सस्पेंड(FILE PHOTO)

Leave a Reply