पायलट के जयपुर आवास पर कार्यकर्ताओं का जमघट, कई विधायकों ने भी अपने नेता से की मुलाकात: पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट जयपुर आवास पर, पायलट से मिलने जयपुर आवास पर उमड़े कार्यकर्ता, पायलट ने भी सभी से की मुलाकात, पायलट से मिलने पहुंचे कई समर्थक विधायक भी, इधर पायलट ने प्रदेश के कई इलाकों में बारिश से बिगड़े हालातों पर जताई चिंता, पायलट ने प्रदेशवासियों से किया है आग्रह, कहा- ‘सतर्क रहें और जलभराव वाले स्थानों पर जाने से बचें, प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की करें की पालना’, इससे पहले राजस्थान में गहलोत मंत्रिमंडल ‘पुनर्गठन’ की कवायद के बीच पांच दिन बाद जयपुर लौटे सचिन पायलट, कल शाम पायलट के पहुंचते ही आवास पर जुटने लगी समर्थक कार्यकर्ताओं और विधायकों की भीड़, विधायक रामनिवास गावड़िया, वेद सोलंकी, इंद्रराज गुर्जर, राकेश पारीक, बालेंदू सिंह सहित अन्य नेता भी मिलने पहुंचे सचिन पायलट से, पूर्व मंत्री और विधायक रमेश मीणा ने भी की पायलट से मुलाकात

सचिन पायलट से मिलने उमड़े कार्यकर्ता
सचिन पायलट से मिलने उमड़े कार्यकर्ता
Google search engine