बंगाल में फिर गरमाई सियासत, बीजेपी कार्यालय के बाहर लगे कैलाश विजयवर्गीय Go Back के पोस्टर: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में हार के बाद से प्रदेश भाजपा में सियासत जारी, अब पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ कोलकाता स्थित भाजपा कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर, कैलाश विजयवर्गीय ‘वापस जाओ’ ‘सेटिंग मास्टर वापस जाओ’ के लगे पोस्टर, सेंट्रल एवेन्यू स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय और हैस्टिंग स्थित दूसरे अहम भाजपा कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर, पोस्टर्स में बंगाल भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की लगी है तस्वीर और उन्हें बताया गया है ‘सेटिंग मास्टर’, कुछ पोस्टर्स में विजयवर्गीय और मुकुल रॉय के गले मिलते की है तस्वीर, हालांकि बाद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने इन पोस्टरों को हटा दिया, भाजपा के वरिष्ठ नेता राहुल सिन्हा ने इस घटना के लिए तृणमूल कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार, कहा- ‘इसके लिए तृणमूल है जिम्मेदार, वे हमारे बीच भ्रम की स्थिति करना चाहते हैं पैदा’, वहीं तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने इन आरोपों को आधारहीन बताते हुए किया खारिज, कहा- ‘पश्चिम बंगाल भाजपा आंतरिक संघर्ष के दौर से गुजर रही है और पुराने नेताओं तथा पार्टी में नए आए लोगों के बीच च रहा है द्वंद्व और यह घटना है उसी का नतीजा’

img 20210618 223146
img 20210618 223146
Google search engine

Leave a Reply