कोरोना के चलते महान धावक मिल्खा सिंह का 91 वर्ष की उम्र में हुआ निधन, 5 दिन पहले पत्नी का हुआ था निधन: भारत के महान धावक मिल्खा सिंह का शुक्रवार देर रात को 91 साल की उम्र में हुआ निधन हो गया, मिल्खा सिंह स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए PGIMER अस्पताल ने कहा कि शुक्रवार शाम को कोविड-19 के बाद उत्पन्न हुई जटिलताओं के कारण उनकी हालत हो गई थी गम्भीर, आक्सीजन स्तर कम होने के बाद मिल्खा सिंह को हुआ था बुखार, पिछले महीने कोविड-19 से संक्रमित हुए मिल्खा सिंह का परीक्षण बुधवार को आया था नेगेटिव, जिसके बाद उन्हें कोविड आईसीयू से सामान्य आईसीयू में किया गया था शिफ्ट, पिछले महीने कोविड-19 संक्रमण हो गया था मिल्खा सिंह को, उनकी पत्नी निर्मल कौर का कोविड-19 संक्रमण से जूझते हुए रविवार को मोहाली में एक निजी अस्पताल में हुआ था निधन

img 20210619 wa0000
img 20210619 wa0000
Google search engine

Leave a Reply