सियासी नजारा: सदन में विपक्ष के बीच पहुंचे CM गहलोत ने मैडम राजे से कहा- आप बैठकर भी जता सकते थे विरोध: REET पेपरलीक मामले पर विधानसभा में जारी संग्राम, राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भाजपा के विधायकों ने हाथ में ले रखा था ब्लेक पेपर, जिस पर लिखा था REET की CBI जांच हो, वहीं राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन में नजर आया रोचक सियासी नजारा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद गए भाजपा विधायकों के बीच, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सीट के पास गए सीएम गहलोत और मैडम राजे से की बातचीत, सीएम गहलोत ने टेबल पर रखा पेपर उठाकर कहा- आप लोग बैठ कर भी जता सकते थे विरोध, आप बैठे-बैठे भी अगर ये पेपर दिखाते तो विरोध हो जाता दर्ज, मैंने आपको किया था इशारा भी, आप बैठ जाओ फिर दिखाओ ये पेपर’, अभिभाषण के दौरान भी भाजपा विधायकों ने हाथ में ले रखा था हाथ में ब्लैक पेपर, दूसरी तरफ मंत्रियों और विधायकों ने भी की सीएम गहलोत से मुलाकात, मंत्री शांति धारीवाल, ममता भूपेश, विधायक बलवान पूनिया ने की मुलाक़ात, BJP के विधायकों से भी मिले सीएम गहलोत, वहीं वसुंधरा राजे से भी कांग्रेस के कई विधायकों और गहलोत सरकार के मंत्रियों ने की राम-राम

सदन में विपक्ष के बीच पहुंचे CM गहलोत
सदन में विपक्ष के बीच पहुंचे CM गहलोत

Leave a Reply