भाजपा विधायक के काफिले के आगे लगाई गाड़ी, गांव वाले बोले- पांच साल दिखे नहीं, अब क्या करने आए?: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव का घमासान, मंडी धनौरा विधानसभा से भाजपा विधायक राजीव तरारा को पार्टी ने फिर उतारा मैदान में, प्रत्याशी राजीव तरारा धनौरा तहसील के गांव कसम सराय में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे तो ग्रामीणों का फूट पड़ा गुस्सा, प्रत्याशी के काफिले के आगे लगा दी गाड़ी और हंगामा करना किया शुरू, ग्रामीणों ने पूछा- ‘पांच साल तो दिखे नहीं, अब क्या करने आए हो?’ हंगामे के यह वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल स्थानीय लोगों ने बताया है कि हम भाजपा विधायक राजीव तरारा का इसलिए विरोध कर रहे हैं कि पांच साल में एक बार भी नहीं आए गांव में, पिछले काफी लंबे समय से किसान बैठे रहे धरने पर, लेकिन विधायक जी ने किसानों के बीच आकर नहीं की कोई बात, इसलिए भाजपाईयों को नहीं घुसने दिया जाएगा, हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल

भाजपा विधायक के काफिले के आगे लगाई गाड़ी
भाजपा विधायक के काफिले के आगे लगाई गाड़ी
Google search engine