Politalks.News/Uttarpradesh. उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) के पहले चरण में 58 सीटों पर कल यानि 10 फरवरी को मतदान होना है. इस बीच पश्चिम यूपी में भाजपा प्रत्याशियों पर लगातार हमले का दौर जारी है. मंगलवार को बागपत (Baghpat) में भाजपा प्रत्याशी सहेंद्र सिंह (MLA Sahendra Ramala) के काफिले पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. भाजपा प्रत्याशी के रोड शो के दौरान आक्रोशित लोगों ने भाजपा प्रत्याशी पर गोबर (Cow Dung ) फेंका. समर्थकों को बीच सड़क पर लाठी-डंडों और लात-घूसों से पीटा. पत्थर भी मारे. भाजपा प्रत्याशी सहेंद्र सिंह ने बमुश्किल किसी तरह से भागकर जान बचाई।मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे तैसे मामले को शांत करवाया. पुलिस ने 4 हमलावरों को गिरफ्तार किया है. हमले को भाजपा ने RLD (Rashtriya Lok Dal) की साजिश बताया है.
काफिले पर फेंके पत्थर और उपले
मामला बागपत की छपरौली विधानसभा क्षेत्र का है. मंगलवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था. छपरौली से विधायक और भाजपा प्रत्याशी सहेंद्र सिंह समर्थकों के साथ रोड शो के लिए निकले. छपरौली कस्बे में काफिला पहुंचते ही सैकड़ों लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. कुछ लोग गाली-गलौज कर पीटने की बात कहने लगे. तभी किसी ने भाजपा प्रत्याशी पर गोबर फेंकना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें- सियासी चर्चा- विरोध करने वालों को असली-नकली का सर्टिफिकेट बांट सरेंडर क्यों कर देती है मोदी सरकार?
समर्थकों को सड़कों पर जमकर पीटा
विरोध बढ़ता देख भाजपा प्रत्याशी तो किसी तरह से जान बचाकर निकल गए. लेकिन पीछे से आ रहे समर्थक मामला जानने के लिए रुक गए. तभी लोगों ने उनको लात-घूसों से पीटना शुरू कर दिया. देखते ही देखते ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे भी चलने लगे. करीब 45 मिनट बाद पहुंची पुलिस ने किसी तरह से स्थिति को काबू किया. लेकिन तब तक अराजक तत्व फरार हो गए.
भाजपा ने RLD पर लगाया आरोप
बागपत में हुए इस हुड़दंग का वीडियो सामने आय़ा है. उधर, भाजपा नेताओं ने इस हमले के लिए रालोद को जिम्मेदार बताया है. दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. मामले की जांच शुरू कर दी है. एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि, ‘वायरल वीडियो के आधार पर 4 लोगों की पहचान करके उन्हें हिरासत में ले लिया गया . अन्य की पहचान की जा रही है, अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है. जांच करके वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
पहले चरण में उत्तर प्रदेश के इन जिलों होगा मतदान
प्रदेश के विधानसभा चुनावों में पहले चरण में शामली की तीन, मुजफ्फरनगर की छह, मेरठ की सात, बागपत की तीन, गाजियाबाद की पांच, हापुड़ की तीन, गौतमबुद्ध नगर की तीन, बुलंदशहर की सात, अलीगढ़ की सात, मथुरा की पांच, आगरा की नौ विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा.