अन्ना हजारे को रास नहीं आई ठाकरे सरकार की नई शराब नीति, 14 फरवरी से करेंगे भूख हड़ताल: सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे एक बार फिर सुर्खियों में, हजारे को महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार की नई शराब नीति नहीं आई रास, अन्ना ने की इसके खिलाफ मोर्चा खोलने की घोषणा, अन्ना हजारे ने कहा- ‘वह सुपरमार्केट और वॉक-इन स्टोर के जरिए शराब बेचने के महाराष्ट्र सरकार के फैसले के खिलाफ 14 फरवरी से करेंगे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल’, महाराष्ट्र सरकार ने सुपरमार्केट और आस-पड़ोस की दुकानों में शराब की बिक्री की दी है अनुमति, इसके लिए राज्य मंत्रिमंडल ने पास किया प्रस्ताव, ठाकरे सरकार के इस फैसले को लेकर महाराष्ट्र की सियासत में हुआ है जमकर घमासान, बीजेपी ने भी की इस फैसले की आलोचना, भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने इस फैसले की आलोचना करते हुए कहा- ‘सरकार ने शराबबंदी ले ली है वापस, महाराष्ट्र को बना रहे हैं “मद्य-राष्ट्र”, महा विकास आघाड़ी सरकार ने महामारी के दो साल के दौरान लोगों की नहीं की मदद, लेकिन इसकी प्राथमिकता शराब की बिक्री को देना है बढ़ावा’

अन्ना हजारे को रास नहीं आई ठाकरे सरकार की नई शराब नीति
अन्ना हजारे को रास नहीं आई ठाकरे सरकार की नई शराब नीति
Google search engine