विधानसभा में सियासी ‘वैलेंटाइन’ नजारा, ट्विटर पर भारी तकरार के बाद ‘प्यार’ वाले दिन करीब आए पुराने दोस्त: मोहब्बत का दिन ‘वैलेंटाइन-डे’ और विपक्षी ध्रुवों वाले सियासी दिग्गजों की चर्चा, विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढ़ा के बीच ‘दोस्ती’ वाला वीडियो आया सामने, सवाईमाधोपुर विधायक और सीएम सलाहकार दानिश अबरार ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘आज वैलेंटाइन डे के दिन विधानसभा परिसर के अंदर आपसी मोहब्बत की राजनैतिक तस्वीर,’ वहीं वीडियो में राठौड़ शायरी बोल रहे हैं कि- गहलोत के हरावल दस्ते में बचाव के लिए जो सबसे सशक्त पिलर कोई हैं तो वो हैं संयम लोढ़ा,’ और तीनों के बीच होने लगी मजाक, जबकि हाल ही में 2 दिन पहले ही दोनों सियासी दिग्गजों में देखने को मिला था जबरदस्त ट्विटर वार, राठौड़ ने राजनीतिक नियुक्तियों को अवैधानिक बताते हुए राज्यपाल को लिखा पत्र, तो संयम लोढ़ा ने राठौड़ के उपनेता प्रतिपक्ष के पद पर उठा दिए थे सवाल, जिसके बाद दोनों के बीच चल पड़ा था रोचक ट्वीटर वार, यही नहीं अबरार के आज के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए राठौड़ ने लिखा – ‘दुश्मनी जम कर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे, जब कभी हम दोस्त हो जाएं तो शर्मिंदा न हों’, वहीं लोढ़ा ने लिखा- ‘राजेंद्र राठौड़ जी आपका प्यार मुझ पर हमेशा इसी तरह से बना रहे’, इस तरह एक बार फिर इस वीडियो ने दिया प्यार का संदेश कि- “सियासी मतभेद हो सकते हैं लेकिन मनभेद मत होने दो”

विधानसभा में दिखा रोचक सियासी नजारा
विधानसभा में दिखा रोचक सियासी नजारा
Google search engine