बेरोजगारी-महंगाई से हालत विस्फोटक, पूरे देश में पेपर लीक गैंग हुए एक्टिव, हालत चिंताजनक- गहलोत: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे खासा कोठी, धर्मेंद्र राठौड़ के पर्यटन निगम अध्यक्ष का पदभार संभालने के मौके पर पहुंचे खासा कोठी, सीएम गहलोत ने धर्मेंद्र राठौड़ को अध्यक्ष पद संभालने पर दी बधाई, मीडिया से बातचीत में सीएम गहलोत ने कहा- ‘कोरोनाकाल में पर्यटन को लगा सबसे बड़ा धक्का, 35 साल पहले जब मैं बना था केन्द्र में राज्यमंत्री, तब से है मेरा पर्यटन से बहुत लगाव, राजस्थान की पूरे विश्व में पर्यटन को लेकर है अलग पहचान, प्रदेश के हर जिले की है कोई ना कोई खासियत, मंत्री विश्वेन्द्र जी और धर्मेन्द्र जी मिलकर लाएंगे इस क्षेत्र को टॉप प्रायोरिटी पर, धार्मिक पर्यटन पर भी है हमारा फोकस, धार्मिक धामों पर हम बढ़ा रहे हैं सुविधाएं, रोजगार के लिए अहम जरिया बन सकता है पर्यटन, बेरोजगारी और महंगाई देश की बड़ी समस्या, बेरोजगारी की स्थिति है विस्फोटक, पेपर लीक पूरे देश की बनी समस्या, कारण क्या है कि पूरे देश में गैंग हैं एक्टिव? बहुत चिंताजनक है ये स्थिति, रोजगार बढ़ाने ही होंगे ताकि बेरोजगारी की समस्या हो खत्म’, सीएम गहलोत ने मीडियाकर्मियों से बजट को लेकर मांगे सुझाव, पर्यटन क्षेत्र में कैसे बढ़े प्रदेश आगे इस पर मांगे सुझाव