Politalks.News/PulwamaAttack. पूरा देश आज पुलवामा (Pulwama) हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत को नमन कर रहा है. 14 फरवरी 2019 को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीआरपीएफ (CRPF) के काफिले पर हुए हमले में 40 बहादुर जवान शहीद हो गए थे. जिसके बाद पुलवामा हमले के 12 दिन के भीतर भारत ने आतंकियों के ठिकाने पर सर्जिकल स्ट्राइक की. इसमें 300 से ज्यादा आतंकी ढेर हो गए. पुलवामा में हुए इस आतंकी हमले को लेकर समय समय पर सियासत होती रही है. इस घटना पर जहां कांग्रेस (Congress) पार्टी सवाल उठा चुकी है तो वहीं इस हमले की तीसरी बरसी पर तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्री KCR (KCR) ने सवाल उठाये हैं.
राव ने कांग्रेस के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि, ‘सर्जिकल स्ट्राइक पर राहुल गांधी का सबूत मांगना किसी भी कीमत पर गलत नहीं है.’ KCR के इस बयान पर अब बीजेपी नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है. साथ ही शहीदों के अपमान का भी आरोप लगाया है. सियासी गलियारों में चर्चा है कि TRS ने कांग्रेस के करीब आने का एक और संकेत दिया है. इन दिनों राव के तेवर बदले बदले हैं वो मोदी सरकार को पानी पी पीकर कोस रहे हैं.
यह भी पढ़े: खुले आम हिंदू वोट बांटने की बात करने वालों की राजनीति को दफनाने का मौका- SP-TMC पर मोदीवार
पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के अंदर घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करने वाली भारतीय सेना के पराक्रम की चर्चा भले ही पूरे देश में हो, लेकिन इस पर अब भी राजनीति जारी है. कांग्रेस के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR ने अब पुलवामा अटैक पर सवाल उठाए हैं. टीआरएस सुप्रीमो और तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव ने राहुल गांधी का समर्थन करते हुए कहा कि, ‘सर्जिकल स्ट्राइक पर राहुल गांधी का सबूत मांगना गलत नहीं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पुलवामा अटैक को लेकर जो कुछ पूछा है उसमें कुछ भी गलत नहीं है. मैं भी भारत सरकार से यही पूछ रहा हूं कि सर्जिकल स्ट्राइक में सबूत कहां हैं. मैं पत्रकारों से अपील करता हूँ कि आप केंद्र तक मेरी बात पहुंचा दीजिए’.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद अब बीजेपी नेताओं ने भी पलटवार किया है. भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने केसीआर के बयान की निंदा की और कहा- ‘आज जब हम पुलवामा के पराक्रम को मना रहे हैं तब केसीआर का बयान शहीदों का अपमान है. पूरी दुनिया जानती है कि भारत ने किस तरह से पाकिस्तान के अंदर घुसकर भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था.’ वहीं बीजेपी नेताओं द्वारा सवाल उठाए जाने पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि, ‘इस मुद्दे पर सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगने में गलत क्या है. जब सरकार कह रही है कि हमारे पास वीडियो है तो यह दिखाने में क्या समस्या है.’
यह भी पढ़े: सियासी चर्चा: पीएम मोदी ने खुद बोया था ‘बेअदबी’ की प्रथा का बीज, अब काट रहे हैं कांटेदार बबूल!
इससे पहले राहुल गांधी ने पुलवामा के शहीदों को नमन किया और ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘पुलवामा के शहीदों को हम कभी भुला नहीं सकते. उनका व उनके परिवारों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा- हम जवाब लेके रहेंगे…जय हिंद. आपको बता दें कि, 14 फरवरी 2019 को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 बहादुर जवान शहीद हो गए थे. जिसके बाद भारतीय सेना और केंद्र सरकार ने तुरंत निर्णय लेते हुए पुलवामा हमले के 12 दिन के भीतर आतंकियों के ठिकाने पर सर्जिकल स्ट्राइक की. सरकार के अनुसार इसमें 300 से ज्यादा आतंकी ढेर हो गए. वायुसेना ने पाकिस्तान के भीतर बालाकोट में आतंकियों के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की और उन्हें ध्वस्त कर दिया. इस हमले ने जैश का कैडर काफी हद तक तबाह हो गया.