उत्तर प्रदेश में तेज हुईं सियासी हलचलें, कैबिनेट विस्तार की अटकलों के बीच दत्तात्रेय होसबोले पहुंचे लखनऊ: रविवार को हुई संघ और भाजपा के बीच देर रात तक चली मैराथन बैठक के बाद योगी मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें हुईं तेज, वहीं अब संघ सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी पहुंचे राजधानी लखनऊ, जियामऊ विश्व संवाद केंद्र में कई बैठक करेंगे होसबोले, मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच संघ नेता का दौरा माना जा रहा है बहुत अहम, कोरोना की पहली लहर में हुआ था कई मंत्रियों का निधन, ऐसे में उनकी जगह नए मंत्रियों को शामिल करने की चल रही थी बात, इसी बीच आ गई कोरोना की दूसरी लहर आर अटक गया मंत्रिमंडल विस्तार, वहीं दूसरी लगह में भी अब कुछ मंत्रियों का हो गया है निधन, ऐसे में विधानसभा में बचे बहुत कम समय को देखते हुए कभी भी हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार

img 20210524 wa0204
img 20210524 wa0204
Google search engine