यदि तीसरी लहर ने बच्चों को किया प्रभावित तो हालात होंगे बदतर और कभी माफ नहीं करेगा देश- गहलोत: वैक्सीन उत्पादन को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखे मोदी सरकार, वरना बदतर हो जाएंगे हालात- सीएम गहलोत, वैक्सीन की कमी और देशभर में पैर पसार रही कोरोना की तीसरी लहर को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान, सीएम गहलोत ने कहा- 130 करोड़ आबादी वाले हमारे देश में अगर शीघ्र ही सभी के लिए नहीं हुआ वैक्सीन का इंतजाम, और वहीं कोरोना की तीसरी लहर ने बच्चों को ले लिया अपनी चपेट में, तो ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी से जो खराब स्थिति बनी दूसरी लहर में, उससे भी कई गुना बदतर हालात तीसरी लहर में बनेंगे और हम बच्चों को बचा नहीं पायेंगे, ऐसे में नरेंद्र मोदी एवं डॉ हर्षवर्धन को वैक्सीन उत्पादन को रखना चाहिए सर्वोच्च प्राथमिकता पर, इसके लिए आवश्यक हो तो कानून में बदलाव कर अन्य कंपनियों को भी दिया जाना चाहिए वैक्सीन उत्पादन करने की अनुमति एवं प्रोत्साहन, भारत वैक्सीन उत्पादन में दुनियाभर में माना जाता है सिरमौर, आंकडे़बाजी छोड़कर राज्यों को अधिकाधिक वैक्सीन उपलब्ध करना सुनिश्चित करे केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, यदि तीसरी लहर ने बच्चों को प्रभावित किया तो देश कभी माफ नहीं करेगा

gehlot 6837238 835x547 m
gehlot 6837238 835x547 m
Google search engine