किरोड़ी मीणा की सियासी मुलाकातें बनी चर्चा का विषय, तिवाड़ी के बाद आज माथुर के घर जाकर की बात: प्रदेश भाजपा के दिग्गजों की मुलाकात बनी सियासी गलियारों में चर्चा का विषय, भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने आज सांसद ओम प्रकाश माथुर के घर जाकर की मुलाकात, करीब डेढ़ घंटे की इस लंबी मुलाकात के दौरान क्या बात हुई किसी को नहीं पता! पिछले हफ्ते ही किरोड़ी लाल मीणा ने दिग्गज भाजपाई घनश्याम तिवाड़ी से भी की थी मुलाकात, ऐसे में किरोड़ी की मुलाकातों को लेकर लगाए जा रहे सियासी कयास, 5 राज्यों के चुनाव के बाद भाजपा आलाकमान का फोकस रहेगा राजस्थान पर, आम चुनाव से पहले 2023 के अंत में होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा आलाकमान का रहेगा सूबे पर फोकस, सियासी जानकारों का कहना- ‘अब इन 5 राज्यों और खासकर यूपी चुनाव परिणाम के अनुसार ही तय होगा प्रदेश भाजपा का भविष्य, राजस्थान भाजपा में सीएम फेस को लेकर जारी खींचतान बनी आलाकमान का सिरदर्द, ऐसे में क्या चल रहा है किरोड़ी मीणा के दिमाग में? क्या ये मुलाकातें हो रही हैं भविष्य की रणनीति को लेकर या राज्यसभा चुनाव को लेकर हो रही हैं ये मुलाकातें? 4 जुलाई को ओम माथुर का राज्यसभा का कार्यकाल हो रहा है खत्म, तो क्या घनश्याम तिवाड़ी को भेजा जा सकता है राज्यसभा?

किरोड़ी मीणा की सियासी मुलाकातें बनी चर्चा का विषय
किरोड़ी मीणा की सियासी मुलाकातें बनी चर्चा का विषय
Google search engine