बंगाल निकाय चुनाव में TMC की प्रचंड जीत, BJP-कांग्रेस का सूपड़ा साफ, 108 में से 102 सीट TMC की जीत: पश्चिम बंगाल निकाय चुनाव परिणाम 2022, सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल नगरपालिका चुनावों में 108 नगरपालिकाओं में से 102 पर जीत की दर्ज, टीएमसी द्वारा जीते गए 102 नगर निकायों में से 31 नगर पालिकाओं में कोई विरोधी ही नहीं, टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पार्टी के सभी विजयी उम्मीदवारों को दी बधाई और “भारी जनादेश” पर आभार किया व्यक्त, वाम मोर्चा ने नदिया जिले के ताहेरपुर नगर पालिका में जीत की हासिल, भारतीय जनता पार्टी जो पिछले साल विधानसभा चुनावों में 77 सीटें जीतकर पश्चिम बंगाल में मुख्य विपक्षी दल के रूप में थी उभरी, अपना खाता खोलने में रही विफल, कांग्रेस का भी सूपड़ा साफ, दार्जिलिंग नगर पालिका में नवगठित हमरो पार्टी ने जीत की हासिल
RELATED ARTICLES