सीएम गहलोत को नहीं है किसी सलाह की जरूरत- लोढ़ा के बयान पर बोले राठौड़- तो फिर दे दो इस्तीफा: विधानसभा में बजट बहस के दौरान मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढ़ा का दिया गया एक बयान बना चर्चा का विषय, संयम लोढ़ा ने कहा- ‘अशोक गहलोत को नहीं है किसी की सलाह की जरूरत’, इस पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने संयम लोढ़ा को सलाहकार पद से तुरन्त इस्तीफा देने की दे दी सलाह, इस पर लोढ़ा ने कहा- ‘पहले ऑर्डर तो हों’, बजट बहस के दौरान सयंम लोढ़ा ने कहा- ‘मैं प्रतिपक्ष के नेता का लगातार स्टेटमेंट पढ़ता रहता था, कहते थे इस सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हुआ नहीं कि सरकार गिरी, यह बोर्ड चेयरमैन की नियुक्ति हुई नहीं कि यह सरकार गिरी, लो, अब मंत्रिमंडल विस्तार भी हो गया और निगम-बोर्ड चेयरमैन की नियुक्तियां भी हो गईं, अब तो राजनीतिक नियुक्तियां भी हो गईं, लेकिन आपके सपने रह गए धरे के धरे’, इस पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने संयम लोढ़ा से कहा- ‘आपके सपनों का क्या हुआ मेरे मित्र? संयम लोढ़ा ने कहा- ‘मेरे सपने यही हैं कि मैं सदन में खड़ा हूं, आपके आशीर्वाद से’, इस पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा- ‘नौ सलाहकार हैं, इतने तो कमजोर हैं वो’, इस पर संयम लोढ़ा ने कहा- ‘इतना तो आपको ही पता है कि अशोक गहलोत को किसी की सलाह की नहीं है जरूरत’, इस पर राठौड़ ने तंज कसा और कहा- तो फिर दे दो इस्तीफा, लोढ़ा के बयान पर सियासी गलियारों में हो रही चर्चा, निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा सहित छह विधायक बनाए गए हैं मुख्यमंत्री के सलाहकार

सीएम के सलाहकार को राठौड़ की सलाह
सीएम के सलाहकार को राठौड़ की सलाह
Google search engine