यूपी में 1-2 जगह पर बच गए हैं बाहुबली, उन्हें भी 10 मार्च के बाद हम करेंगे जेल भेजने का काम- शाह: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी घमासान पहुंचा अपने अंतिम दौर में, छठे चरण के लिए कल होगा मतदान तो सभी राजनीतिक दल जुटे 7 मार्च को होने वाले सातवे और अंतिम चरण के चुनाव प्रचार में, वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने आज उत्तरप्रदेश के चंदौली में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए साधा समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना, कहा- ‘अखिलेश के राज में अपराध और दंगों के सिवाय यूपी नहीं बढ़ रहा था किसी चीज में आगे, 5 चरणों के चुनाव में सपा-बसपा का सूपड़ा हो गया है साफ और जनता ने भाजपा की सरकार बनाने का काम कर लिया है पूरा, मैं गंगा किनारे कह कर जाता हूं कि यूपी में जहां 1-2 जगह पर बच गए हैं बाहुबली, उन्हें भी 10 मार्च के बाद हम करेंगे जेल भेजने का काम, जब तक कानून व्यवस्था नहीं होती ठीक, तब तक नहीं हो सकता विकास, यूपी में पहले बनते थे छर्रे की गोलियां और कट्टे, जो हमारे लोगों को डराने और मारने के आते थे काम, आज गोले और मिसाइल बन रही हैं, जो पाकिस्तान से भारत माता की रक्षा करने के आती है काम’

अमित शाह ने साधा अखिलेश पर निशाना
अमित शाह ने साधा अखिलेश पर निशाना
Google search engine