गहलोत सरकार में मंत्री की बेटी और NSUI से बागी निहारिका की आप नेता से मुलाकात के क्या हैं सियासी मायने?: राजस्थान छात्रसंघ चुनाव में NSUI से अध्यक्ष का टिकट मांग रही निहारिका जोरवाल ने दिया झटका, टिकट न मिलने के बाद से नाराज निहारिका ने आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा से की मुलाकात, गहलोत सरकार में मंत्री और पायलट गुट के माने जाने वाले कांग्रेस नेता मुरारी लाल मीणा की बेटी हैं निहारिका जोरवाल, ऐसे में निहारिका की आप के दिल्ली के विधायक मिश्रा से मुलाकात के निकाले जा रहे हैं सियासी मायने, वहीं कुछ जानकर इसे देख रहे राजस्थान की सियासत में आगे आने वाले दिनों से जोड़कर, क्या आम आदमी पार्टी के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ेंगी निहारिका? अगर ऐसा होता है तो क्या पिता मुरारी लाल मीणा करेंगे बेटी का समर्थन? ऐसे कई सवालों के जवाब तलाश रहे सियासत के जानकर

निहारिका की ये मुलाकात बनी चर्चा का विषय
निहारिका की ये मुलाकात बनी चर्चा का विषय
Google search engine