ED-CBI पर भड़के तेजस्वी ने दी चेतावनी, गुड़गांव मॉल को लेकर बोले- हिम्मत है तो पकड़ो खट्टर को

'क्या सीबीआई वालों के खुद के परिवार नहीं हैं? क्या वे हमेशा सीबीआई अधिकारी ही रहेंगे, कभी रिटायर्ड नहीं होंगे? भाजपा के केंद्र में मंत्री हैं ना जो बिहार में महाराष्ट्र वाला खेला करना चाह रहे थे, वे लाइन में रहें, सब कुछ ठंडा दिया जाएगा, यह बिहार है, सब को बता देना चाहते हैं, बिहार में जबरन कउनो काम डेरवा के नहीं होगा- तेजस्वी यादव

तेजस्वी का रौद्र रूप
तेजस्वी का रौद्र रूप

Politalks.News/Bihar. बिहार में महागठबंधन सरकार बनने के बाद से ही राजनेताओं के बीच जुबानी जंग चरम पर है. लेकिन इस जुबानी जंग में तड़का तब लग गया जब बुधवार को CBI ने राजद के कई नेताओं के आवास पर छापेमारी की. ‘नौकरी के बदले जमीन’ से जुड़े मामले में ED ने कल बिहार सहित 25 ठिकानों पर छापेमारी की. यही नहीं CBI ने गुरुग्राम स्थित एक मॉल में भी छापा मारा. सियासी गलियारों में चर्चा थी कि ये मॉल बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का है लेकिन बुधवार को तेजस्वी ने विधानसभा के अंदर और बाहर इन सभी आरोपों को गलत बताया. वहीं राजद MLC सुनील सिंह के यहाँ से भी CBI को 14 घंटे की जांच के बाद 2 लाख कैश मिला है. अब इसे लेकर तेजस्वी यादव ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. तेजस्वी यादव ने गुरूवार को पत्रकार वार्ता के दौरान CBI को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि, ‘क्या जिंदगी भर CBI अफसर ही रहेंगे. क्या वे रिटायर नहीं होंगे? उनके मां-बाप, बच्चे नहीं हैं? उनका परिवार नहीं है? क्या सत्ता में एक ही सरकार रहेगी?’

बुधवार को लालू यादव के नजदीकियों पर CBI की छापेमारी और अपने ऊपर लग रहे आरोप पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. RJD दफ्तर में पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने गुरुग्राम के एक मॉल को उनका कहे जाने पर भड़कते हउए कहा कि, ‘गुड़गांव व्हाइट लैंड कंपनी के जिस मॉल को मेरा बताया जा रहा है, इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है.‘ इस दौरान तेजस्वी यादव ने एक वीडियो भी जारी किया जिसमें उस मॉल का उद्धघाटन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करते दिख रहे हैं. तेजस्वी ने कहा कि, ‘आप खुद देखिए उस मॉल का उद्घाटन तो हरियाणा के बीजेपी एमपी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया था. कंपनी के प्रमुख शेयर होल्डर नवदीप और डायरेक्टर सीएम खट्टर के बीच मधुर संबंध हैं. CBI वहां मेरा मॉल पकड़ने गई थी, मैंने भाजपा वालों का पकड़ लिया है. हिम्मत है तो CBI खट्‌टर पर कार्रवाई करे.’

यह भी पढ़े: 800 करोड़ का कैश रखा है बीजेपी ने विधायकों की खरीद फरोख्त के लिए- आप का बड़ा आरोप

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि, ‘अब तो मैंने CBI को सबूत दे दिए हैं, अब जाकर वहां रेड कीजिए. जो देश बेच रहे हैं उनपर कोई कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है, जहां हजारों करोड़ रुपये का ड्रग्स मिलता है उनके खिलाफ कोई ऐक्शन नहीं लिया जाता है.’ तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि, ‘लैंड फॉर जॉब स्कैम में जांच के नाम पर सीबीआई गरीब परिवारों को परेशान कर रही है. गरीबों को पीटा जा रहा है. रेलवे में ग्रुप डी के तहत जिन लोगों को नौकरियां मिली थीं, वे गरीब परिवारों से हैं. अब सीबीआई जांच के बहाने उन्हें परेशान कर ही है. उन लोगों से मारपीट की जा रही है.’ सीबीआई पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि, ‘क्या सीबीआई वालों के खुद के परिवार नहीं हैं? क्या वे हमेशा सीबीआई अधिकारी ही रहेंगे, कभी रिटायर्ड नहीं होंगे? जब सत्ता बदलेगी तब उनका क्या होगा? आपको संवैधानिक संस्था की जिम्मेदारी मिली है, उसे ठीक से निभाइए.’

गुरुग्राम मॉल की कंपनी का सर्टिफिकेट दिखाते हुए तेजस्वी ने कहा कि, ‘इसमें मेरा नाम कहीं नहीं है. न डायरेक्टर में और न शेयर होल्डर में. लेकिन ना जाने किसके कहने पर मेरी छवि को लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है. ढाई दशक से तो हम छापेमारी ही देख रहे हैं. जेल में बंद करना है तो ले चलो, जेल में बंद कर दो. विपक्ष के सभी नेताओं को जेल में डाल दो. भाजपा जमाई को आगे कर रही है. जमाई मतलब ईडी, CBI और इनकम टैक्स. बीजेपी को अब धीरे धीरे 2024 चुनाव से पहले डर सताने लगा है. ये इतनी बेशर्मी पर आ गए हैं कि ये सिलसिला चलता रहेगा और सब को सचेत रहने की जरूरत है.’ पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने बिना नाम लिए केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय पर भी निशाना साधा.

यह भी पढ़े: ERCP परियोजना तैयार होने पर मिलेगी बाढ़ से निजात, लेकिन बीजेपी कर रही है इस पर राजनीति- गहलोत

तेजस्वी यादव ने कहा कि, ‘भाजपा के केंद्र में मंत्री हैं ना जो बिहार में महाराष्ट्र वाला खेला करना चाह रहे थे, वे लाइन में रहें. सब कुछ ठंडा दिया जाएगा. जिनका सपना टूटा है ना मुख्यमंत्री बनने का, वे संभल जाएं और ज्यादा ख्वाब नहीं देखें. अब उनको तो दिल्ली वाले भी नहीं बचाएंगे. भाजपा हटती है तो जंगलराज, वह सत्ता में आती है तो मंगलराज ये कौनसी नीति है भाई. यह बिहार है, सब को बता देना चाहते हैं, बिहार में जबरन कउनो काम डेरवा के नहीं होगा. बिहार है, सब कुछ ठीक कर देता है. चिंता न करिए अब वे लोग अपना लीला दिखा रहे हैं. जनता जब आंदोलन शुरू करेगी, हमारी लड़ाई लडे़गी तो सब बुझा जाएगा.’ वहीं CBI की रेड का जिक्र करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि, ‘18 मई 2022 को CBI ने लालू प्रसाद पर FIR किया है. अब इतने दिनों सोई हुई CBI 14-15 साल बाद एकदम से कैसे जाग गई ये सबको पता है. रेलवे में 90 हजार करोड़ का मुनाफा दिलाने वाले लालू प्रसाद को बेइज्जत किया जा रहा है और जो रेलवे की संपत्ति बेच रहा है उस पर कार्रवाई होगी?

Leave a Reply