Politalks.News/Delhi. ‘ऑपरेशन लोटस और कुछ नहीं सिर्फ घोटाला है. हमारे एक-एक विधायक को 20-20 करोड़ का ऑफर है, बीजेपी ने विधायकों की खरीद फरोख्त के लिए 800 करोड़ कैश रखा है, लेकिन देश जानना चाहता है ये 800 करोड़ है किसका?’ ये कहना है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का. दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति को लेकर मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच लगातार वार पलटवार का दौर जारी है. इसी बीच आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया गया है. बुधवार को आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया. इसी बीच आज गुरूवार को पार्टी संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में पार्टी विधायकों की बैठक हुई. सूत्रों का कहना है की इस बैठक से करीब 9 विधायक नदारद रहे. बैठक के बाद सीएम केजरीवाल ने राजघाट पहुँच बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. वहीं केजरीवाल के आरोपों पर अब बीजेपी की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है. वहीं बीजेपी ने केजरीवाल पर राजघाट को गंदा करने का भी आरोप लगाया है.
देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों सियासत अपने चरम पर है. बुधवार को आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मोदी सरकार और भाजपा पर बड़ा हमला बोलते हुए गम्भीर आरोप लगाए थे. दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के चार विधायकों को 20-20 करोड़ रुपये का ऑफर देकर दिल्ली सरकार गिराने का प्रयास किया गया है.’ यही नहीं संजय सिंह ने ये भी कहा कि, ‘इन विधायकों को कहा गया कि 20 करोड़ का ऑफर है ले लो नहीं तो मनीष सिसोदिया की तरह तुम्हारे ऊपर फर्जी मुकदमे लगा दिए जाएंगे.’ इस खुलासे के बाद से ही प्रदेश की सियासत गर्म है. इसके बाद आम आदमी पार्टी अपने विधायकों को एकजुट करने का प्रयास कर रही है और यही कारण है कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को पार्टी विधायकों के साथ बैठक की.
यह भी पढ़े: BJP के 3 जमाई, इनकम टैक्स, ED और CBI- तेजस्वी का बड़ा बयान, नीतीश सरकार ने जीता विश्वास मत
आम आदमी पार्टी की इस बैठक पार्टी के 62 विधायकों में से केवल 53 विधायक ही मौजूद रहे. 9 विधायकों की गैर मौजूदगी पर सवाल उठने लगे लेकिन पार्टी ने कहा कि, इन 9 विधायकों में से सत्येंद्र जैन फिलहाल जेल में है और मनीष सिसोदिया एक अन्य विधायक के साथ हिमाचल दौरे पर हैं तो वहीं विधानसभा अध्यक्ष अमेरिका दौरे पर हैं. बाकी बचे विधायक भी पार्टी के संपर्क में हैं. करीब 35 मिनट चली पार्टी विधायकों की बैठक के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल सभी विधायकों को लेकर राजघाट पहुंचे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘बीजेपी को हमारे 40 विधायक चाहियें और इसके लिए उन्होंने करीब 800 करोड़ कैश भी रख रखा है.’
अरविंद केजरीवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, ‘ऑपरेशन लोटस और कुछ नहीं सिर्फ घोटाला है. हमारे एक-एक विधायक को 20-20 करोड़ का ऑफर है, बीजेपी ने विधायकों की खरीद फरोख्त के लिए 800 करोड़ कैश रखा है, लेकिन देश जानना चाहता है ये 800 करोड़ है किसका? दिल्ली सरकार गिराने के लिए रखा ये पैसा GST का है, PM Cares Fund का या इनके दोस्त का?’ केजरीवाल ने आगे कहा कि, ‘मनीष सिसोदिया के घर 14 घंटे रेड चली. गद्दे, दीवारें सब छान मारा, लेकिन कुछ नहीं मिला. हम सोच रहे थे कि यह जानते हुए कि सिसोदिया ईमानदार हैं, इन्होंने ऐसा क्यों किया. अगले दिन समझ आया जब उन्होंने सिसोदिया को आम आदमी पार्टी को तोड़ने और सीएम बनाने का ऑफर दिया.’
यह भी पढ़े: आप छोड़कर BJP में आ जाओ 20 करोड़ मिलेंगे, औरों को लाओगे तो 25, मना करोगे तो अंजाम-ए-सिसोदिया
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की तारीफ करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि, ‘मैंने पिछले जन्म में कुछ पुण्य किए होंगे, सौभाग्यशाली हूं कि मनीष सिसोदिया जैसे साथी मिले, उन्हें सीएम बना रहे थे, लेकिन उन्होंने ठुकार दिया. उन्होंने केस खत्म करने का ऑफर ठुकरा दिया. ये कह रहे हैं कि घोटाला हुआ, शराब घोटाला हुआ. इन्होंने एक सभा कि जिसमें लिखा कि डेढ़ लाख करोड़ का शराब घोटाला. डेढ़ लाख करोड़ तो दिल्ली का बजट नहीं है. इनका एक बड़ा नेता टीवी पर कह रहा था 8 हजार करोड़ का घोटाला. इनके दो नेताओं ने पीसी में 1100 करोड़ का घोटाला कहा. एलजी साहब ने रिपोर्ट में कहा 144 करोड़ का घोटाला. सीबीआई के केस में 1 करोड़ का घोटाला. यह घोटाला है क्या.’ वहीं केजरीवाल के इन आरोपों पर अब बीजेपी ने भी पलटवार किया है.
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्त सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि, ‘दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में हुए भ्रष्टाचार को लेकर पार्टी उनसे सीधे और स्पष्ट सवाल पूछ रही है, लेकिन वह मुद्दे को भटकाने के लिए ड्रामा कर रहे हैं. वह जवाब देने की स्थिति में नहीं हैं इसलिए नित नए स्वांग रच रहे हैं. वह हर दिन एक नया रूप बदलकर विषय को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. आप सत्य के सबसे बड़े प्रतीक की समाधि (राजघाट) पर जाकर सच को ढंकने का प्रयास करेंगे तो यह संभव नहीं है. आप का चरित्र उजागर हो रहा है. यह आम आम आदमी पार्टी नहीं अजब गजब अलबेली पार्टी है.’ वहीं दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने दावा किया कि आबकारी नीति में हुए भ्रष्टाचार के मुद्दे को भटकाने के लिए आप की ओर से लगातार नए प्रयास किए जा रहे हैं. यही नहीं सांसद ने केजरीवाल पर राजघाट को गन्दा करने का भी आरोप लगाया और कहा कि, ‘अरविंद केजरीवाल ने राजघाट को गंदा कर दिया है. अब हमारे कार्यकर्ता राजघाट जायेंगे और उसको गंगाजल से साफ करेंगे.’