BJP के 3 जमाई, इनकम टैक्स, ED और CBI- तेजस्वी का बड़ा बयान, नीतीश सरकार ने जीता विश्वास मत

BJP का डिजाइन सबको पता है, हर जगह कब्जाना है, बीजेपी के पास ऐसा कौन सा तिलिस्म है कि इनके पास कि सरकार में रहते हैं तो मंगलराज होता है, बाहर होते हैं तो जंगलराज होता है- तेजस्वी, अगर 2024 में सब एकजुट होकर लड़ेंगे तो बीजेपी को कोई नहीं पूछेगा- नीतीश कुमार

‘बिहारी टिकाऊ हैं... बिकाऊ नहीं’
‘बिहारी टिकाऊ हैं... बिकाऊ नहीं’

Politalks.News/Bihar. बिहार में बड़े सियासी परिवर्तन के बाद आज नीतीश कुमार सरकार ने विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया है. लेकिन इससे पहले प्रदेश के कई ठिकानों पर CBI की रेड से सियासत गरमा गई. CBI की टीमों ने बिहार में राजद के 5 नेताओं के घर छापा मारा. राजद पर तत्कालीन लालू सरकार के समय रेलवे के विभिन्न मंडलों में जमीन के बदले नौकरी देने के आरोप लगे थे. इन्हीं मामलों को लेकर आज CBI की टीम राजद के 2 राज्यसभा सांसदों के अलावा पूर्व विधायक और राजद के फाइनेंसर अबु दोजाना के आवास पर छापेमारी के लिए पहुंची. यही नहीं CBI की टीम गुरुग्राम के एक मॉल भी पहुंची है. सीबीआई सूत्रों का कहना है कि मॉल तेजस्वी यादव का है. हालांकि तेजस्वी यादव ने इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है. यही नहीं तेजस्वी यादव ने सदन के बाहर और अंदर बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘बीजेपी के तीन जमाई, इनकम टैक्स, ईडी और CBI. ऐसा कौन सा तिलिस्म है BJP के पास कि सरकार में रहते हैं तो मंगलराज होता है, बाहर होते हैं तो जंगलराज होता है. ‘

बीजेपी के तीन जमाई, इनकम टैक्स, ईडी और सीबीआई- तेजस्वी
बुधवार को बिहार सरकार ने विधानसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच विश्वासमत जीत लिया है. प्रस्ताव के पक्ष में 160 वोट मिले और विपक्ष में शून्य वोट मिले. वहीं प्रदेश में CBI और ED की टीमें बुधवार को देश में 42 ठिकानों पर छापेमारी की. CBI की टीमों ने सिर्फ बिहार में ही राजद के 5 नेताओं समेत 25 ठिकानों घर छापा मारा. यही नहीं CBI की टीम ने गुरुग्राम स्थित एक मॉल पर भी छापा मारा जिसे सूबे के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का मॉल बताया जा रहा है. हालांकि विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी यादव ने कहा कि, ‘जो लोग डरेगा वो लोग मरेगा और जो लोग लड़ेगा वो जीतेगा. जब बीजेपी राज्य में डरती है या हारती है, तो वह अपने तीन ‘जमाई’, सीबीआई, ईडी और आईटी को आगे रखती है. कुछ लोग कह रहे हैं गुरुग्राम में मेरा मॉल है लेकिन मुझे तो खुद को नहीं पता कि वो मेरा मॉल है. उस मॉल का तो उद्धघाटन ही बीजेपी सांसद ने किया था उससे पूछो.

यह भी पढ़े: आप छोड़कर BJP में आ जाओ 20 करोड़ मिलेंगे, औरों को लाओगे तो 25, मना करोगे तो अंजाम-ए-सिसोदिया

हम एक हुए तो क्यों हो रही है आपको पीड़ा?- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने बिहार में राजद नेताओं पर हो रही CBI की कार्रवाई को लेकर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी यादव ने कहा कि, ‘जब मैं विदेशों में जाता हूं, तो बीजेपी मेरे खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करती है और जब नीरव मोदी जैसे धोखेबाज भाग जाते हैं, तो वे नहीं करते हैं .’ तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि, ‘आप लोगों का डिजाइन सबको पता है. हर जगह कब्जाना है, सौहार्द और भाईचारा को बिगाड़ना है. लेकिन हम लोकतंत्र का ढांचा बीजेपी को कुचलने नहीं देंगे, इसलिए एक हुए हैं. नीतीश कुमार ने पूरे देश की जनता को एक उम्मीद देने का काम किया है. हम चाहते हैं कि बिहार आगे बढ़े. आज जब हम लोग एक हुए हैं तो आप लोगों को पीड़ा क्यों हो रही है?’ वहीं सदन में चर्चा में भाग लेते हुए बीजेपी नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद शर्मा के रनआउट वाले बयान पर तेजस्वी ने पलटवार किया.

इस बार कोई रनआउट नहीं होने वाला- तेजस्वी
दरअसल विश्वास मत पर चर्चा के दौरान बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद शर्मा ने कहा था कि, ‘नीतीश कुमार ऐसे बल्लेबाज हैं जो खुद तो क्रीज़ पर टिके रहते हैं लेकिन अपने साथी को रनआउट करा देते हैं.’ बीजेपी नेता के इस बयान पर पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि, ‘बीजेपी के नेताओं को अब मंथन की जरुरत है. इस बार कोई रन आउट नहीं होने वाला है और अब जो पारी होगी वो सबसे लंबी पारी होगी.’ वहीं बीजेपी नेताओं द्वारा सत्ता परिवर्तन के बाद बिहार में जंगलराज वापस आने की बात कहने पर भी निशाना साधा.

यह भी पढ़े: पार्टी को आना होगा गुटबाजी से बाहर तभी हो पाएगा कम बैक, बदलाव से होगा नवीनीकरण- आनंद शर्मा

आप सरकार में रहो तो मंगलराज नहीं तो जंगलराज- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि, ‘हम एक चीज बीजेपी के लोगों से जानना चाहते हैं कि ऐसा कौन सा तिलिस्म है इनके पास कि सरकार में रहते हैं तो मंगलराज होता है, बाहर होते हैं तो जंगलराज होता है. जंगलराज जंगलराज कहकर बिहार की आत्मा को गाली देने का काम करते हैं. सबको शिक्षा और सम्मान दिलाना क्या जंगलराज है? क्या सड़क का निर्माण कराना जंगलराज है? क्या महिलााओं को सम्मानजनक हिस्सेदारी दिलाना जंगलराज है? ये कबीर से लेकर रवीदास, नानक, गांधी, लोहिया और कर्पूरी ने ऐसे ही लोकराज की कल्पना की थी, जिसे ये लोग जंगलराज कहते हैं. हम सीखा देंगे कि कैसे नौकरियां दी जाती हैं.’ वहीं अपने संबोधन के दौरान सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान बीजेपी ने सदन से वॉकआउट किया. बिहार विधानसभा से नीतीश कुमार ने 2024 के चुनाव का जिक्र भी किया.

2024 में सब एकजुट होकर लड़ेंगे तो बीजेपी को कोई नहीं पूछेगा- नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने कहा कि, ‘अगर 2024 में सब एकजुट होकर लड़ेंगे तो बीजेपी को कोई नहीं पूछेगा. बीजेपी ने बिहार में कोई काम नहीं किया, ये लोग सिर्फ प्रचार के एक्सपर्ट हैं. 2020 में हमने कहा था कि ज्यादा सीट आप जीते हैं तो आपका मुख्यमंत्री बनना चाहिए. लेकिन मुझ पर दवाब दिया गया कि आप ही संभालिए. लेकिन जिसे हमने इनके साथ भेजा उसे इन्होने अपना बना लिया जिसके बाद हमारी पार्टी के लोगों ने तय किया तो हम जहां पहले थे वहां चले गए.’ वहीं बिहार में CBI की कार्रवाई को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि, ‘नीतीश कुमार के नेतृत्व में नया सरकार बनने से डर गई है बीजेपी. CBI सिर्फ डराने के लिए है लेकिन हम डरने वाले नहीं है. आज कोई पहली बार छापेमारी नहीं हो रही है. बिहार की जनता सब देख रही है. देश को तो बीजेपी ने लूट लिया है.’

यह भी पढ़े: मुझे दी गई है सीएम की जिम्मेदारी जिसे मैं निभाता रहूंगा और सरकार कैसे हो रिपीट, यह मेरा प्रयास रहेगा

हम बिहारी टिकाऊ हैं… बिकाऊ नहीं- मनोज झा
वहीं राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि, ‘आज बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट था और BJP ने डराने के लिए आज का दिन चुना है, आप राजनीतिक रूप से लड़ाई नहीं लड़ सकते हैं. आप इन्हें ED, CBI की नहीं आप इन्हें भाजपा की रेड कहिए. ये संगठन भाजपा के लिए काम करती है. कल ही हमारे उप मुख्यमंत्री ने यह कहा था ये लोग उस स्तर पर जाएंगे जो कि आप सोच भी नहीं सकते. एक दिन वो भी आएगा जब आप नहीं होंगे और आप भी इसी ज़द में आएंगे. दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र और फिर बिहार आपके पास स्क्रिप्ट वही है. हम बिहारी है टिकाऊ हैं… बिकाऊ नहीं हैं.’ अपने आवास पर CBI की छापेमारी को लेकर राजद एमएलसी और बिस्कोमान पटना के अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा, ‘यह सब जान बूझकर किया जा रहा है. इसका कोई मतलब नहीं है. वे यह सोचकर ऐसा कर रहे हैं कि डर कर विधायक उनके पक्ष में आएंगे.’

Leave a Reply