मेहनतकश छात्रों के सपनो पर कुठारघात करने वाले लोगों के विरुद्ध हो प्रभावी कार्रवाही- हनुमान बेनीवाल: एक बार फिर नागौर सांसद एवं राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी के मुखिया हनुमान बेनीवाल के प्रयास लाए रंग, राजस्थान के नागौर जिले के कुचामन सिटी स्थित सेंट पॉल स्कूल में आयोजित हुई NEET (UG)-2022 परीक्षा को आखिरकार केंद्र ने किया रद्द, गौरतलब है परीक्षा के आयोजन के दिन निर्धारित समय के बाद भी एक घंटे तक परीक्षा का होता रहा आयोजन, जिस पर छात्रों ने हंगामा करके सेंटर पर बड़ी नकल होने के अंदेशे से सांसद हनुमान बेनीवाल को करवाया था अवगत जिस पर सांसद ने तत्काल जिला कलक्टर व एसपी से की थी दूरभाष पर वार्ता, साथ ही दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया से 2 बार मुलाकात कर परीक्षा को रद्द करने की उठाई थी मांग, जिसके बाद उक्त परीक्षा को रद्द करने के आदेश एनटीए ने जारी कर पुन: आयोजन करवाने की कही है बात, सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा- मेहनतकश छात्रों के सपनो पर कुठारघात करने वाले लोगो के विरुद्ध भी हो प्रभावी कार्यवाही, इसके लिए प्रयास रहेगा जारी, केंद्रीय मंत्री का धन्यवाद’