फिर दिखी सियासी जादूगरी, BJP विधायक शोभारानी कुशवाहा ने कांग्रेस प्रत्याशी को दिया वोट: राजस्थान की 4 राज्यसभा सीटों पर मतदान जारी, वहीं मतदान से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है सामने, धौलपुर से भाजपा विधायक शोभारानी कुशवाहा ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद तिवाड़ी के समर्थन में डाला अपना वोट, ऐसे में क्रॉस वोटिंग के बाद बीजेपी विधायक का वोट हुआ खारिज, निर्दलीय प्रत्याशी डॉ सुभाष चंद्रा की आपत्ति के बाद बीजेपी विधायक का वोट हुआ ख़ारिज, इस तरह राज्यसभा चुनाव में एक बार फिर दिखा अजब नजारा, कांग्रेस कैंप में संभावित सेंध के बजाय कांग्रेस ने की भाजपा खेमे में सेंधमारी, पिछले राज्यसभा चुनाव में भाजपा के करीब 5 विधायक वोटिंग नहीं पहुंचे थे वोट डालने, हो गए थे गायब, शायद इसीलिए सीएम गहलोत को कहा जाता है सियासत का जादूगर

फिर दिखी सियासी जादूगरी
फिर दिखी सियासी जादूगरी

Leave a Reply