नाराज कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई करेंगे पार्टी के पक्ष में वोट, मतदान के बाद होगी राहुल से मुलाक़ात!: 4 राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों के लिए जारी है मतदान, राजस्थान और महाराष्ट्र के साथ साथ हरियाणा में भी हुआ रोचक मुकाबला, इसी बीच कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन को मिली राहत, सूत्रों के अनुसार कांग्रेस आलाकामन से नाराज चल रहे कुलदीप बिश्नोई डालेंगे कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट, मतदान के बाद बिश्नोई करेंगे राहुल गांधी से मुलाकात, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में कुलदीप बिश्नोई का नाम था सबसे आगे, लेकिन आलाकमान ने उन्हें दरकिनार कर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हूडा के करीबी उदयभान को सौंप दी थी हरियाणा की कमान, इस घटनाक्रम के बाद से ही बिश्नोई चल रहे थे पार्टी से नाराज, वहीं हरियाणा में एक निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा के मैदान में उतरने से कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन की हार के लगने लगे थे कयास, लेकिन आख़िरकार कांग्रेस ने बिश्नोई को मना सभी अटकलों पर लगाया विराम

बिश्नोई करेंगे पार्टी के पक्ष में वोट
बिश्नोई करेंगे पार्टी के पक्ष में वोट

Leave a Reply