चल गया सियासी ‘जादू’, मान गए सभी नाराज विधायक, राठौर फिर बने सूत्रधार, अब बाड़ाबंदी में जा रहे सब साथ: राज्यसभा चुनाव से ठीक पहले नाराज चल रहे 6 कांग्रेसी विधायकों पर चला सियासत के जादूगर का जादू, शनिवार देर रात नाराज चल रहे सभी 6 विधायक पहुंचे सीएमआर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से की सभी ने मुलाकात, सीएम गहलोत के हनुमान माने जाने वाले RTDC के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौर बने सूत्रधार, कांग्रेस के नाराज विधायकों में बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए संदीप यादव, राजेंद्र गुढ़ा लाखन मीणा, वाजिब अली, गिर्राज सिंह मलिंगा और विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा भी रहे साथ, सूत्रों की मानें तो नाराज विधायकों ने सीएम गहलोत को बताई अपनी अपनी पीड़ा और सीएम ने सभी पीड़ाओं का कर दिया इलाज, कहा जा रहा है इसके बाद सभी की दूर हो गई नाराजगी अब उदयपुर की बाड़ाबंदी में जाएंगे सभी साथ, वैसे अपनी बात मनवाने का यह आखिरी मौका था इन विधायकों के पास
RELATED ARTICLES