प्रदेश सरकार को है सिर्फ अपनी कुर्सी की चिंता, बेटियों की अस्मत की नहीं– सीएम गहलोत पर राजे‘वार’: राजस्थान में लगातार बढ़ते महिला अपराध को लेकर प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार पर विपक्ष हमलावर, राजधानी जयपुर के आमेर में 9 साल की एक बच्ची का शव उसके घर से कुछ ही दूर पर खंडहर में नग्न अवस्था में पड़ा मिला, पुलिस के अनुसार बच्ची की गला रेतकर की गई हत्या, अब इस मामले को लेकर सूबे की पूर्व मुख्य्मंत्री वसुंधरा राजे ने साधा प्रदेश सरकार पर निशाना, ट्वीट कर लिखा–‘राजस्थान में बच्चियों के खिलाफ बढ़ रही जघन्य अपराध की घटनाओं को लेकर हूं चिंतित, क्योंकि आमेर में 9 साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि कांग्रेस सरकार को सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने की है चिंता, बेटियों की अस्मत की नहीं, राज्य सरकार ने अपनी पुलिस फोर्स विधायकों पर नजर रखने और बाड़े की देख-रेख में लगा दी है, इसलिए राजस्थान की कानून व्यवस्था हो चुकी है पूरी तरह चौपट’

images (7)
images (7)

Leave a Reply