मृतक दलित छात्र के आवास पर लगा सियासी तांता, मेघवाल बोले- तब तक वापस नहीं लूंगा इस्तीफा जब तक..: जालोर में टीचर की पिटाई से दलित बच्चे की मौत के मामले में गरमाई प्रदेश की सियासत, सुराणा गांव स्थित मृतक छात्र के आवास पर लग सियासी दिग्गजों का तांता, दोपहर 1 बजे पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, मंत्री ममता भूपेश, मंत्री गोविंद मेघवाल, राज्य मंत्री अर्जुन बामणिया, जनअभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर पहुंचे पीड़ित परिवार से मिलने तो वहीं इनके जाने के 15 मिनिट बाद ही अटरू-बारां के विधायक पद से इस्तीफा दे चुके पानाचंद मेघवाल ने की पीड़ित परिवार से मुलाकात, मेघवाल ने बताया कि उन्होंने सरकार से की है पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा और परिवार से किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग, जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र भी, लेकिन जब नहीं आया सरकार से कोई जवाब तो उन्होंने दे दिया विधायक पद से इस्तीफा, और मांग पूरी नहीं होने तक वापस नहीं लूंगा इस्तीफा,’ मामले में विधायक के इस्तीफे के बाद 6 पार्षदों ने भी दिया था पद से इस्तीफा

img 20220816 170209
img 20220816 170209

Leave a Reply